पनीर चीला : इस लजीज चीज के साथ करें सुबह की शुरुआत, पूरा दिन अच्छा बना रहेगा मूड #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 26 May 2024 4:06:02

पनीर चीला : इस लजीज चीज के साथ करें सुबह की शुरुआत, पूरा दिन अच्छा बना रहेगा मूड #Recipe

नाश्ता हमेशा पौष्टिकता से भरपूर होना चाहिए। हालांकि कई बार पौष्टिक ब्रेकफास्ट होने के बावजूद परिवार के लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाते। उनका ध्यान स्वाद पर रहता है। आज हम आपको एक ऐसी डिश बताने जा रहे हैं, जो हेल्थ के साथ टेस्ट के मामले में भी सबको खुश कर देगी। हम बात कर रहे हैं पनीर चीला की। यह डिश न सिर्फ जायकेदार होती है, बल्कि इसमें मौजूद पनीर और मूंग दाल शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ ही पौष्टिकता से भी भर देते हैं। सुबह की शुरुआत इस लजीज चीज के साथ करेंगे तो दिनभर आपका मूड मस्त बना रहेगा। हमारा मानना है यह घर के सभी सदस्यों को पसंद आएगी, चाहे वो छोटा हो या बड़ा।

paneer cheela,paneer cheela breakfast,paneer cheela morning,paneer cheela ingredients,paneer cheela recipe,paneer cheela healthy,paneer cheela tasty,paneer cheela delicious,paneer cheela mood

सामग्री (Ingredients)

पनीर – 1/2 कप
धुली मूंग दाल – 1/2 कप
हींग – 1/4 टी स्पून
हरा धनिया – 1/4 कप
हरी मिर्च – 4
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
तेल/मक्खन
नमक – स्वादानुसार

paneer cheela,paneer cheela breakfast,paneer cheela morning,paneer cheela ingredients,paneer cheela recipe,paneer cheela healthy,paneer cheela tasty,paneer cheela delicious,paneer cheela mood

विधि (Recipe)

- सबसे पहले धुली मूंग की दाल को रातभर भिगोकर रख दें। अब पनीर लें और उसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें।
- इसके बाद हरी मिर्च और हरा धनिया को बारीक काट लें। अब भिगोई हुई दाल को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।
- इसे पीसने से पहले अदरक, हरी मिर्च, नमक और आधा कप पानी भी इसमें मिला दें।
- अब दाल के पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लें। इसके बाद इसमें हींग डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
- अब एक अलग बर्तन लें और उसमें कद्दूकस किया पनीर, बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और चाट मसाला मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन/तवा लें और उसे मीडियम आंच पर रखकर थोड़ा सा तेल डालें।
- अब तवे के बीच में मूंग दाल का पेस्ट डालकर उसे चारों तरफ गोलाकार में फैलाएं।
- जब चीला नीचे की तरफ से सिक जाए तो उसे पलट दें और चम्मच की मदद से तेल को चीले के चारों और फैला दें।
- इसी तरह दोनों साइड से चीले को अच्छी तरह से सेंक लें। जब चीला सिक जाए तो गैस को बंद कर दें।
- इसके बाद चीले को एक प्लेट में उतार लें। उसमें 2 चम्मच पनीर की स्टफिंग डालकर फैला दें।
- अब चीले को बीच से मोड़ दें। इस तरह तैयार है टेस्टी पनीर चीला। इसे सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : फराह की काली जुबान के चलते फ्लॉप हुईं फिल्में! तलाक की खबरों के बीच नताशा ने शेयर की यह पोस्ट

# 2 News : आरती ने दीपक के साथ कश्मीर से शेयर की Photos, इस एक्ट्रेस को 1 साल से इसलिए नहीं मिला काम

# डांस दीवाने 4 : गौरव-नितिन की जोड़ी ने जीता खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपए, ऐसे खर्च करेंगे प्राइज मनी

# 2 News : ‘सैनिक’ सहित कई फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर का निधन, सिद्धार्थ-चित्रांगदा ने दिल्ली में डाला वोट

# IB : ग्रुप बी और सी के 660 पदों पर होगी बहाली, मिलेगी इतनी सैलरी, आवेदन में न करें देरी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com