आम नहीं ये है खास, हटकर होता है टोमेटो राइस का जायका, एक बार खाने के बाद मांगेंगे बार-बार #Recipe

By: RajeshM Sun, 31 Dec 2023 4:25:21

आम नहीं ये है खास, हटकर होता है टोमेटो राइस का जायका, एक बार खाने के बाद मांगेंगे बार-बार #Recipe

अधिकांश भारतीय चावल बेहद पसंद करते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें खाने की थाली में चावल से बनी कोई न कोई डिश जरूर मिले। चावल स्वादिष्ट होने के साथ आसानी से पचने वाला फूड आइटम है। इन कारणों से यह डाइट का प्रमुख हिस्सा बन जाता है। आम तौर पर इसे डिनर के लिए खास माना जाता है। आज हम आपको एक स्पेशल डिश टोमेटो राइस के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपने आज तक इसे नहीं चखा है तो एक बार खाने के बाद आप बार-बार मांगेंगे। इसे सुगंधित मसालों के साथ तैयार किया जाता है और यह डिश सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है। इसे झटपट तैयार किया जा सकता है।

special tomato rice recipe,tomato rice preparation,flavorful tomato rice dish,how to make tomato rice,delicious tomato rice recipe,easy tomato rice recipe,homemade tomato rice,tasty tomato rice dish,tomato rice cooking method,best tomato rice recipe

सामग्री (Ingredients)

1 कप बासमती चावल
4 बड़े टमाटर
2 प्याज
3 हरी मिर्च
1 चम्मच अदरक का पेस्ट
1 मुट्ठी धनिया पत्ती
2 चम्मच सांभर पाउडर
2 बड़े चम्मच रिफाइंड ऑयल
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
आधा चम्मच हल्दी
एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आवश्यकतानुसार नमक

special tomato rice recipe,tomato rice preparation,flavorful tomato rice dish,how to make tomato rice,delicious tomato rice recipe,easy tomato rice recipe,homemade tomato rice,tasty tomato rice dish,tomato rice cooking method,best tomato rice recipe

विधि (Recipe)

– सबसे पहले बासमती चावल को धोकर लगभग 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद एक बर्तन लें और उसे गैस पर रखकर गरम कर लें।
- इसमें पानी और चावल डालकर उबाल लें। जब चावल अच्छी तरह पक जाएं तब गैस बंद कर दें और चावलों को निकालकर एक बर्तन में रख लें।
– अब टमाटर काटकर ब्लेंडर में डालकर प्यूरी बना लें और प्यूरी को एक कटोरे में निकालकर रख दें।
- अब एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें और इसमें प्याज, हींग व करी पत्ता डालें और हल्का गुलाबी होने तक भूनें।
- फिर हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। इन सामग्रियों को 1-2 मिनट तक भूनें।
– फिर पैन में टमाटर की प्यूरी, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सांभर पाउडर और आवश्यकतानुसार नमक डालें।
- अब इसे कुछ देर तक पकाएं। इसके बाद पैन में उबले हुए चावल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- कुछ देर तक पकाने के बाद टमाटर चावल को एक सर्विंग बाउल में डालें और कटे हुए हरे धनिया से सजाएं। तैयार है टोमेटो राइस।

ये भी पढ़े :

# 2 News : फिल्म इंडस्ट्री में 7 साल पूरे होने पर रश्मिका ने फैंस पर लुटाया प्यार, आलिया ने शेयर किया शानदार वीडियो

# दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन, 47 साल के करिअर में जीते हैं कई अवार्ड

# 2 News : ‘जमाल कुडु’ के इस स्टेप पर सलमान के साथ थिरके धर्मेंद्र, ‘एनिमल’ का यह सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए सनी

# कर्नाटक RSS नेता का विवादित बयान, मोदी के आने के बाद मुस्लिम महिलाओं को मिला स्थायी पति, दो शिकायतें दर्ज

# अयोध्या पहुंची पहली कमर्शियल फ्लाइट, पायलट ने कहा - जय श्री राम, यात्रियों ने पढ़ा हनुमान चालीसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com