मसाला पास्ता के चटपटे स्वाद पर कोई भी हो जाएगा फिदा, बच्चों की हो जाती है बल्ले-बल्ले #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 13 Dec 2023 3:43:30

मसाला पास्ता के चटपटे स्वाद पर कोई भी हो जाएगा फिदा, बच्चों की हो जाती है बल्ले-बल्ले #Recipe

बच्चों को ब्रेकफास्ट में नित नई वैरायटी चाहिए होती है। वे खासतौर से चटपटी चीजों के शौकीन होते हैं। एक ऐसी ही डिश है मसाला पास्ता, जो उन्हें जरूर पसंद आएगी। बता दें कि इटैलियन फूड पास्ता भारतीय खाने का हिस्सा बन चुका है। स्ट्रीट फूड हो या रेस्टोरेंट्स आपको पास्ता जरूर मिल जाएगा। पास्ता कई तरह से बनाया जाता है। इसकी एक वैराइटी मसाला पास्ता खूब लोकप्रिय है। इसे सुबह के नाश्ते या फिर दिन में स्नैक्स के हिसाब से बना सकते हैं। यह बहुत लजीज डिश होती है। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और कुछ मिनटों में ही तैयार हो जाती है।

kids favorite masala pasta recipe,masala pasta loved by children,easy masala pasta for kids,children favorite pasta recipe,kid-friendly masala pasta preparation,delicious masala pasta for kids,recipe for kids beloved masala pasta,masala pasta loved by young ones,quick masala pasta recipe for children,kid-approved masala pasta cooking

सामग्री (Ingredients)

पास्ता – 2 कप
प्याज कटा – 1
टमाटर कटे – 2-3
अदरक कटी – 1 टी स्पून
मोजरेला चीज – 1 टेबल स्पून
चिली फ्लेक्स – 1 चुटकी
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
टमाटर सॉस – 1 टी स्पून
एगलैस मेयोनीज – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1
हरा धनिया कटा – 2 टेबल स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

kids favorite masala pasta recipe,masala pasta loved by children,easy masala pasta for kids,children favorite pasta recipe,kid-friendly masala pasta preparation,delicious masala pasta for kids,recipe for kids beloved masala pasta,masala pasta loved by young ones,quick masala pasta recipe for children,kid-approved masala pasta cooking

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर उसे गरम करें। जब पानी उबलना शुरू हो जाए तो उसमें पास्ता डाल दें।
- पास्ता को 5-6 मिनट तक उबालें जिससे वो पूरी तरह से नरम हो जाए।
- इसके बाद छलनी की मदद से पास्ता का पूरा पानी निथार लें।
- इसके बाद पास्ता के ऊपर ठंडा पानी डालें और अलग रख दें। अब टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और अदरक के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
- इन सभी चीजों को टुकड़े करने के बाद उन्हें मिक्सर जार में डालें और ग्राइंड कर लें।
- इसके बाद तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकालकर रख लें। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें तैयार किया गया पेस्ट डालकर भूनें।
- पेस्ट को 1-2 मिनट तक चलाते हुए भूनने के बाद उसमें एगलैस मेयोनीज, टमाटर सॉस, चीज और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर दें।
- इसके बाद नमक डाल दें। सभी सामग्रियों को मिलाकर कुछ देर तक पकाने के बाद इसमें उबले हुए पास्ता को डालें।
- इसे मसाले के साथ करछी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर कोटिंग कर दें।
- अब गैस की फ्लेम धीमी करें और पास्ता को 2-3 मिनट तक पकाएं।
- इसके बाद गैस बंद कर दें। मसाला पास्ता तैयार है। इसे हरी धनिया पत्ती, चीज और चिली फ्लेक्स से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत, प्रशंसकों ने की अर्श और सिराज को बाहर करने की माँग

# छत्तीसगढ़ शपथग्रहण से पहले हुआ नक्सलियों का हमला, एक जवान शहीद, एक घायल

# संसद की सुरक्षा में भारी चूक, दर्शक दीर्घा से स्मोक बम लेकर कूदे दो युवा, इनमें एक महिला

# 2 News : जावेद ने इस सुपरस्टार से की अगस्त्य की तुलना, ट्रोलिंग पर राहुल से 100 गुना ज्यादा आहत होते हैं सुनील

# UN ने पास किया गाजा में युद्ध विराम का प्रस्ताव, 153 देशों ने दिया समर्थन, भारत भी रहा शामिल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com