पारंपरिक व्यंजन है मीठी बूंदी, हनुमानजी को लगाया जाता है भोग, घर में ऐसे तैयार करें यह डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 29 Dec 2023 4:39:56

पारंपरिक व्यंजन है मीठी बूंदी, हनुमानजी को लगाया जाता है भोग, घर में ऐसे तैयार करें यह डिश #Recipe

मीठी बूंदी हमारे यहां का एक पारंपरिक व्यंजन है। घर-परिवार में होने वाले छोटे-मोटे फंक्शन और खास अवसर पर यह मिठाई जरूर बनाई जाती है। पुराने लोगों को तो यह बहुत पंसद आती है। इसकी मिठास कुछ ऐसी है जो सबको अपना बना लेती है। हनुमानजी को भोग के रूप में यह प्रसाद चढ़ाया जाता है। मीठी बूंदी को घर पर बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है। देसी घी में बनी यह मिठाई काफी स्वादिष्ट होती है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। आपने अगर पहले कभी घर में मीठी बूंदी की रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि का पालन करें जो मददगार साबित होगी। आपको इसका जायका लेने के लिए हलवाई के जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

meethi boondi preparation,how to make meethi boondi,meethi boondi recipe steps,meethi boondi ingredients,meethi boondi sweet dish,meethi boondi sweets recipe,homemade meethi boondi,meethi boondi cooking instructions,best meethi boondi preparation,authentic meethi boondi recipe,quick meethi boondi at home,meethi boondi dessert steps,meethi boondi snack dish,tasty meethi boondi recipe,meethi boondi indian sweet

सामग्री (Ingredients)

बूंदी के लिए

बेसन – 1 कप
केसरिया रंग (खाने वाला) – 1/4 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 1/4 टी स्पून
पानी – जरूरत के मुताबिक
देसी घी – तलने के लिए

चीनी सिरप के लिए

चीनी – डेढ़ कप
केसरिया रंग (खाने वाला) – 1/4 टी स्पून
इलायची – 2
पानी – सवा कप

meethi boondi preparation,how to make meethi boondi,meethi boondi recipe steps,meethi boondi ingredients,meethi boondi sweet dish,meethi boondi sweets recipe,homemade meethi boondi,meethi boondi cooking instructions,best meethi boondi preparation,authentic meethi boondi recipe,quick meethi boondi at home,meethi boondi dessert steps,meethi boondi snack dish,tasty meethi boondi recipe,meethi boondi indian sweet

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चीनी सिरप तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिए एक कड़ाही में 1 कप चीनी डालें।
- इसमें इलायची और डेढ़ कप पानी डालकर गैस पर मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- इसे चम्मच की मदद से तब तक चलाते रहें जब तक कि चीनी पूरी तरह से पिघल न जाए।
- इसके बाद सिरप (चाशनी) को 5 मिनट तक उबालें और फिर फूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स कर गैस बंद कर दें और अलग रख दें।
- अब बूंदी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिए एक बड़े मिक्सिंग बाउलर में बेसन और फूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद बेसन में तीन चौथाई कप पानी डालकर धीरे-धीरे मिक्स करें।
- इसके बाद बैटर में बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट तक अच्छी तरह से फेंटें और घोल स्मूद बनाएं।
- इसके बाद एक कड़ाही में देसी घी डालकर गरम करें। घी पिघलने के बाद बड़े झरिये की मदद से बेसन घोल से बूंदी बनाते हुए कड़ाही में डालें।
- बूंदी को कड़ाही में डालने के बाद इसे पलटते हुए तब तक तलें जब तक कि इसका रंग सुनहरा भूरा होकर कुरकुरी न हो जाए।
- इसके बाद बूंदी को कड़ाही से निकालकर अतिरिक्त घी कड़ाही में ही निकालें और बूंदी को चाशनी में डालें और पूरी तरह से डुबोकर 1 घंटे के लिए रखें।
- इससे बूंदी अच्छी तरह से चाशनी को अपने अंदर सोख लेगी। अब मीठी बूंदी बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# PM मोदी के दौरे से पहले योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम के दौरे पर, कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

# रगड़ा पेटिस होती है शानदार मसालेदार डिश, पिकनिक को बनाना है यादगार तो ले जाएं यह चाट #Recipe

# कोरोना: पिछले 24 घंटे में सामने आए 797 मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 4091, 5 मरे

# ICC ने दिया भारत को तगड़ा झटका, जुर्माने के साथ ही कटे 2 अंक, छठे स्थान पर आया

# अयोध्या एयरपोर्ट अब कहलायेगा महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com