लीची का शरबत : तंदुरुस्ती के लिए बेहद फायदेमंद, पीते ही शरीर को मिलती गर्मी से राहत, देता ताकत #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 16 May 2024 4:46:08

लीची का शरबत : तंदुरुस्ती के लिए बेहद फायदेमंद, पीते ही शरीर को मिलती गर्मी से राहत, देता ताकत #Recipe

इस आग उगलती गर्मी में लीची से बना शरबत शरीर में ठंडक घोलकर तरोताजा करने के लिए काफी है। लीची रसीला फल है जो कि इसी मौसम में मिलता हैं। लीची एंटी ऑक्सीटेंड्स से भरपूर होता है। यह इम्यूनिटी बूस्ट कर देता है। इसका शरबत स्वादिष्ट होने के साथ सेहत का भी पूरी तरह से ख्याल रखता है। हर उम्र के लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आप भी अगर तंदुरुस्ती को लेकर सजग हैं तो किसी भी हालत में इस हेल्थ ड्रिक की अनदेखी न करें। इसको पीकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। यह बनाना काफी आसान है और मिनटों में तैयार हो जाता है। यह कम प्रचलित है, लेकिन आपने एक बार इसे चख लिया तो हमारा मानना है कि आपका तन और मन बार-बार इसकी डिमांड करेगा।

lychee sharbat,lychee sharbat health drink,lychee sharbat summer,lychee sharbat hydrate,lychee sharbat tasty,lychee sharbat healthy,lychee sharbat delicious,lychee

सामग्री (Ingredients)

लीची – 1 कप
चीनी – स्वादानुसार
नींबू – 1
पुदीना पत्ती – 6-8
काला नमक – 1/2 टी स्पून
आइस क्यूब्स – 5-6
पानी – 2 ग्लास

lychee sharbat,lychee sharbat health drink,lychee sharbat summer,lychee sharbat hydrate,lychee sharbat tasty,lychee sharbat healthy,lychee sharbat delicious,lychee

विधि (Recipe)

- सबसे पहले अच्छी क्वालिटी की लीची बाजार से खरीदें।
- इसके बाद लीची को छील लें और उसके अंदर का पल्प निकालकर एक बाउल में इकट्ठा कर लें।
- अब मिक्सर जार में पल्प को डालें और उसमें पुदीना पत्ती, चीनी और काला नमक डालकर मिक्स करें।
- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए ब्लैंड करें।
- लीची का पल्प पतला और स्मूद होने तक ब्लैंड करें।
- इसके बाद एक बड़ी बाउल लें और उसके ऊपर छन्नी रखकर लीची के जूस को डालकर छान लें।
- अब तैयार शरबत को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें जिससे उसमें ठंडापन आ सके।
- आप चाहें तो जूस बनने के बाद सीधा सर्विंग ग्लास में डालें और उसमें 2-3 आइस क्यूब्स डालकर सीधा सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# ब्रेड भटुरे से ब्रेकफास्ट में हो जाएगी बल्ले-बल्ले, स्वाद ऐसा कि छोटे-बड़े सबको हमेशा रहेगा याद #Recipe

# 2 News : अनुषा से ब्रेकअप पर पहली बार बोले ‘हीरामंडी’ फेम जेसन, इधर-ताहा को गुड लुक्स का हुआ यह नुकसान

# 2 News : ऐश्वर्या के हाथ में दिखा प्लास्टर, आराध्या के साथ कान्स के लिए रवाना, पीरियड्स के दौरान शूटिंग पर बोलीं हिना

# 2 News : रकुल को प्रपोज करने में इस एक्ट्रेस ने की थी जैकी की मदद, उर्वशी को इस लुक में देख आई दीपिका की याद

# झारखंड मंत्री आलमगीर आलम ED की गिरफ्त में, जाँच में सहयोग नहीं कर रहे थे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com