शरीर को तत्काल ठंडक पहुंचाता है खस का शरबत, गर्मी से हो रहे हैं परेशान तो आजमाएं यह देसी ड्रिंक #Recipe
By: Rajesh Mathur Tue, 07 May 2024 4:51:13
तेज गर्मी है और इससे बचने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। लोग खाने-पीने में ऐसी चीज ढूंढ रहे हैं जो उन्हें तुरंत राहत दे। वे बॉडी का टेम्परेचर मेंटेन रखने की कोशिश करते हैं। ऐसे में देसी ड्रिंक्स बेहद फायदेमंद होते हैं। ये स्वाद से भरपूर होने के साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होते हैं। आम तौर पर गन्ने का रस, आम का पना नियमित रूप से पिया जाता है, लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो खस का शरबत आजमा सकते हैं। ये शरीर को तत्काल ठंडक पहुंचाता है। यह बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। अगर आपने अब तक इसे घर पर ट्राई नहीं किया है तो हम आपको आसान रेसिपी बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप झटपट इसे तैयार कर सकेंगे।
सामग्री (Ingredients)
खस एसेंस – 1 टी स्पून
चीनी – 2 कप
हरा फूड कलर – 1/2 टी स्पून
पानी – 2 ग्लास
आइस क्यूब्स
विधि (Recipe)
- सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें 2 ग्लास पानी डाल दें। इसके बाद पानी में 2 कप चीनी मिला दें।
- अब एक चम्मच की मदद से पानी को तब तक घोले जब तक कि चीनी और पानी दोनों एकसार न हो जाएं।
- अब चीनी के पानी में एक चम्मच खस का एसेंस डालें और चम्मच की मदद से उसे पानी में अच्छी तरह से मिला दें।
- जब खस का एसेंस पानी में अच्छे से मिल जाए तो चीनी के पानी में 1/2 टी स्पून ग्रीन फूड कलर मिलाकर मिक्स कर दें।
- इस तरह से खस का शरबत तैयार है। जब भी इसे पीना हो तो एक ग्लास शरबत लें और आधा ग्लास पानी मिक्स कर बर्फ डालकर पिएं।
ये भी पढ़े :
# दही आलू की टिक्की : इस सुपरहिट स्ट्रीट फूड को घर पर भी ऐसे बना सकते हैं स्वादिष्ट #Recipe
# IPL 2024: बनेगा शतकों का नया रिकॉर्ड, सूर्य कुमार के शतक के साथ हुई 2023 के रिकॉर्ड की बराबरी
# नौकरियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकारा, लोगों का भरोसा उठ जाएगा
# राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में जारी रहेगी लू की स्थिति, 42 डिग्री के पार पहुँचेगा दिल्ली