खोये की बर्फी खाने से खिल जाएगा चेहरा और दिल हो जाएगा बाग-बाग, नहीं करें खास मौके का इंतजार #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 18 June 2024 5:00:18

खोये की बर्फी खाने से खिल जाएगा चेहरा और दिल हो जाएगा बाग-बाग, नहीं करें खास मौके का इंतजार #Recipe

ऐसा नहीं है कि मिठाई खाने के लिए कोई त्योहार या अवसर विशेष ही होना चाहिए। मिठाई की इच्छा कभी भी हो जाती है। ऐसे में कई बार लगता है कि कुछ अलग चीज होनी चाहिए, जो दिल खुश कर दे। आज हम बात कर रहे हैं एस ऐसी ही लोकप्रिय स्वीट डिश खोये की बर्फी की। जैसा कि आप जानते हैं कि खोये से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। खोये की बर्फी को लोग बहुत पसंद करते हैं। यह बेहद स्वादिष्ट होती है और इसका एक पीस खाने के बाद इच्छा बढ़ती ही जाती है। हमारे द्वारा बताई गई विधि से इसे बनाने पर जरा भी जोर नहीं आएगा। यह इलाइची पाउडर और खोये को मिलाकर तैयार की जाती है।

khoya barfi,khoya barfi recipe,khoya barfi ingredients,khoya barfi special occasion,khoya barfi sweet dish,khoya barfi delicious,khoya barfi festival

सामग्री (Ingredients)

1 कप खोया
1/4 कप घी
1/2 कप चीनी पाउडर
¼ टी स्पून इलायची पाउडर

khoya barfi,khoya barfi recipe,khoya barfi ingredients,khoya barfi special occasion,khoya barfi sweet dish,khoya barfi delicious,khoya barfi festival

विधि (Recipe)

- एक भारी पैन में घी गरम कर लें। उसमें खोया डालकर भूनें।
- ध्यान रहे मिक्सचर को लगातार चलाते रहें।
- जब मिक्सचर बीच में इकट्ठा होने लगे, तो इसमें चीनी डालें।
- हल्की आंच पर अच्छी तरह मिलाएं। चीनी पूरी तरह घुल जानी चाहिए।
- मिक्सचर को चलाते रहें, जिससे यह पैन के नीचे चिपके नहीं।
- जब मिक्सचर बीच में एक बॉल की तरह बन जाए, तो इसे एक घी लगी प्लेट में निकालें।
- इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अपनी पसंद की शेप में काटकर बर्फी सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# T20WC Super 8: टीम इंडिया को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने की भविष्यवाणी, क्या होगा हाल

# रसम : इस साउथ इंडियन डिश का भी है कमाल का जलवा, घर पर ऐसे हो जाएगी होटल-रेस्टोरेंट जैसी तैयार #Recipe

# प्रियंका गांधी के चुनाव मैदान में उतरने पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, सही समय पर वह भी संसद में उनके पीछे जाएंगे

# 815 साल का इंतजार समाप्त, फिर से दुनिया में शिक्षा की अलख जगाएगा नालंदा, परिसर का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

# मशहूर सिंगर अलका याग्निक को हुई रेयर डिजीज, सुनने की क्षमता पर पड़ रहा असर, फैंस से की प्रार्थना की अपील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com