खोये की बर्फी खाने से खिल जाएगा चेहरा और दिल हो जाएगा बाग-बाग, नहीं करें खास मौके का इंतजार #Recipe
By: Rajesh Mathur Tue, 18 June 2024 5:00:18
ऐसा नहीं है कि मिठाई खाने के लिए कोई त्योहार या अवसर विशेष ही होना चाहिए। मिठाई की इच्छा कभी भी हो जाती है। ऐसे में कई बार लगता है कि कुछ अलग चीज होनी चाहिए, जो दिल खुश कर दे। आज हम बात कर रहे हैं एस ऐसी ही लोकप्रिय स्वीट डिश खोये की बर्फी की। जैसा कि आप जानते हैं कि खोये से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। खोये की बर्फी को लोग बहुत पसंद करते हैं। यह बेहद स्वादिष्ट होती है और इसका एक पीस खाने के बाद इच्छा बढ़ती ही जाती है। हमारे द्वारा बताई गई विधि से इसे बनाने पर जरा भी जोर नहीं आएगा। यह इलाइची पाउडर और खोये को मिलाकर तैयार की जाती है।
सामग्री (Ingredients)
1 कप खोया
1/4 कप घी
1/2 कप चीनी पाउडर
¼ टी स्पून इलायची पाउडर
विधि (Recipe)
- एक भारी पैन में घी गरम कर लें। उसमें खोया डालकर भूनें।
- ध्यान रहे मिक्सचर को लगातार चलाते रहें।
- जब मिक्सचर बीच में इकट्ठा होने लगे, तो इसमें चीनी डालें।
- हल्की आंच पर अच्छी तरह मिलाएं। चीनी पूरी तरह घुल जानी चाहिए।
- मिक्सचर को चलाते रहें, जिससे यह पैन के नीचे चिपके नहीं।
- जब मिक्सचर बीच में एक बॉल की तरह बन जाए, तो इसे एक घी लगी प्लेट में निकालें।
- इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अपनी पसंद की शेप में काटकर बर्फी सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# T20WC Super 8: टीम इंडिया को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने की भविष्यवाणी, क्या होगा हाल