ड्राई फ्रूट्स नमकीन चिवड़ा : स्वाद-सेहत का संगम है यह डिश, इसे किसी हालत में नहीं करें मिस #Recipe

By: RajeshM Sat, 15 June 2024 4:13:31

ड्राई फ्रूट्स नमकीन चिवड़ा : स्वाद-सेहत का संगम है यह डिश, इसे किसी हालत में नहीं करें मिस #Recipe

ड्राई फ्रूट्स से कई प्रकार के फूड आइटम तैयार किए जाते हैं। इनका इस्तेमाल कभी स्वीट डिश तो कभी सब्जियों में किया जाता है। इनसे बनने वाला नमकीन चिवड़ा भी काफी लोकप्रिय है। यह स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। आपने कई तरह की नमकीन खाई होगी, लेकिन इसकी बात ही कुछ और है। मौजूदा समय में इसकी काफी मांग है। इसे आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं। इसे अगर मेहमानों के सामने सर्व करेंगे तो वे भी इसे खाकर मस्त हो जाएंगे। इसका लाजवाब स्वाद खाने वाले को तारीफ करने पर मजबूर कर देगा। आपने अगर अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो अब देर नहीं करे और इस शानदार डिश का लुत्फ उठाएं। इसे ब्रेकफास्ट या फिर दिन में स्नैक्स के तौर पर सर्व किया जा सकता है।

dry fruits namkeen chivda,dry fruits namkeen chivda ingredients,dry fruits namkeen chivda recipe,dry fruits namkeen chivda tasty,dry fruits namkeen chivda healthy,dry fruits namkeen chivda dish,dry fruits namkeen chivda delicious,dry fruits namkeen chivda guest

सामग्री (Ingredients)

मुरमुरे (परमल) – 1 कप
चिवड़ा – 1 कप
बादाम – 1 कप
काजू – 1 कप
किशमिश – 1/2 कप
चना दाल – 1/2 कप
मूंगफली – 1/2 कप
भुजिया बारीक – 1/2 कप
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
चीनी बूरा – 2 टी स्पून
अमचूर पाउडर – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1 टी स्पून
हल्दी – 3/4 टी स्पून
कढ़ी पत्ते – 2 टेबल स्पून
तेल – जरूरतानुसार
नमक – स्वादानुसार

dry fruits namkeen chivda,dry fruits namkeen chivda ingredients,dry fruits namkeen chivda recipe,dry fruits namkeen chivda tasty,dry fruits namkeen chivda healthy,dry fruits namkeen chivda dish,dry fruits namkeen chivda delicious,dry fruits namkeen chivda guest

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही को गरम करें। इसमें मुरमुरे डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए सेकें।
- कुछ देर में जब मुरमुरे हल्के सुनहरे हो जाएं तो गैस बंद कर दें और उन्हें एक बड़ी बाउल में निकाल लें।
- इसके बाद कड़ाही में तेल डालें और उसमें चिवड़ा डालकर मीडियम आंच पर तल लें। चिवड़ा तलने के बाद उन्हें एक बाउल में निकाल लें।
- इसके बाद तेल में बारी-बारी से मूंगफली, बादाम, काजू, चना दाल और कढ़ी पत्तों को डालकर फ्राई कर लें।
- इन्हें अच्छी तरह से तलने के बाद बाउल में निकालें। अब एक बर्तन में मुरमुरे और तली हुई सभी सामग्रियों को डालकर मिलाएं।
- इसके बाद इनमें किशमिश, हल्दी पाउडर, अमचूर, चीनी बूरा, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी चीजों को मिक्स करें।
- जब सभी सामग्रियां ठीक से मिल जाएं तो इन्हें थोड़ी देर ठंडा होने दें और इसके बाद बारीक भुजिया मिक्स कर दें।
- स्वाद से भरपूर चटपटा ड्राई फ्रूट्स नमकीन चिवड़ा बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# 2 News : शाहरुख को लेकर ‘जवान’ फेम विजय ने बताई ये बातें, फोटो पर भद्दे कमेंट करने वालों को भारती ने दिया जवाब

# कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही शुरुआत, हॉरर-कॉमेडी ड्रामा ‘मुंज्या’ की कमाई भी जानें

# अनुष्का ने न्यूयॉर्क में बचपन की दोस्त के साथ की आइसक्रीम पार्टी, वामिका भी आईं नजर, वीडियो हो रहा वायरल

# आपसी सामंजस्य के तहत बदली देवरा और जिगरा ने अपनी रिलीज डेट, दोनों के साथ जुड़े हैं करण जौहर

# सनी देओल की बॉर्डर 2 की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को होगी रिलीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com