दही वाली भिंडी बनाकर लाएं स्वाद में कुछ ट्विस्ट, स्पेशल अवसर पर है यह बेहतरीन ऑप्शन #Recipe

By: RajeshM Tue, 02 Apr 2024 4:11:32

दही वाली भिंडी बनाकर लाएं स्वाद में कुछ ट्विस्ट, स्पेशल अवसर पर है यह बेहतरीन ऑप्शन #Recipe

भिंडी की सब्जी ऐसी होती है, जो बहुत से लोगों को हद से ज्यादा पसंद होती है। वे बार-बार इसे बनाने की मांग करते रहते हैं। लोग दही वाली भिंडी के भी काफी दीवाने होते हैं। स्वाद और पोषण से भरपूर यह सब्जी बड़ों के साथ बच्चों के दिलों को भी भाती है। घरों में आम तौर पर क्रिस्पी और मसालेदार भिंडी बनाकर खाई जाती है, लेकिन अगर आप कुछ ट्विस्ट लाना चाहते हैं तो दही वाली भिंडी की रेसिपी को ट्राई करके जरूर देखें। खास मौकों के लिए यह शानदार ऑप्शन है। इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है और बनाने में बहुत ज्यादा देर भी नहीं लगती।

dahi wali bhindi,bhindi recipe,dahi wali bhindi ingredients,bhindi curry,okra recipe,yogurt okra,dahi bhindi twist,bhindi dish,lady finger recipe,delicious bhindi recipe,bhindi masala,creamy bhindi recipe,indian bhindi curry,spicy dahi bhindi,vegetarian bhindi dish,easy bhindi recipe,healthy bhindi dish,north indian bhindi recipe,quick dahi bhindi,tangy bhindi curry

सामग्री (Ingredients)

भिंडी – 1/2 किलो
प्याज बारीक कटा – 1
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
दही – 1 1/2 कप
जीरा – 1 टी स्पून
कसूरी मेथी – 1 टी स्पून
तेजपत्ता – 1
फली इलायची – 2
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी पाउडर – 1/4 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबल स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

dahi wali bhindi,bhindi recipe,dahi wali bhindi ingredients,bhindi curry,okra recipe,yogurt okra,dahi bhindi twist,bhindi dish,lady finger recipe,delicious bhindi recipe,bhindi masala,creamy bhindi recipe,indian bhindi curry,spicy dahi bhindi,vegetarian bhindi dish,easy bhindi recipe,healthy bhindi dish,north indian bhindi recipe,quick dahi bhindi,tangy bhindi curry

विधि (Recipe)

- सबसे पहले भिंडी को धोएं और सूती कपड़े से पोछकर साफ कर लें। इसके बाद भिंडी के बड़े-बड़े टुकड़े काट लें।
- अब प्याज को बारीक काटें और धनिया पत्ती भी काट लें। अब एक कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- इसके बाद तेल में कटी हुई भिंडी डालें और उन्हें रंग बदलने तक भूनें। जब भिंडी तल जाएं तो उन्हें एक प्लेट में उतारकर अलग रख दें।
- अब कड़ाही में दोबारा दो चम्मच तेल डालें और जीरा, कसूरी मेथी, तेजपत्ता और फली इलायची डालकर भूनें।
- जब मसालों में से खुशबू आनी शुरू हो जाए तो उसमें बारीक कटे प्याज और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर चलाते हुए सॉट करें।
- प्याज का रंग जब सुनहरा भूरा हो जाए तो उसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और गरम मसाला डालकर पकाएं।
- इस बीच एक बाउल में दही लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें। मसाले जब खुशबू देने लगें तो उसमें फेंटा हुआ दही डालें और धीमी आंच पर पकाएं।
- दही तब तक पकाना है जब तक कि मिश्रण तेल न छोड़ दे। इसके बाद दही में तली हुई भिंडी और नमक डाल दें।
- अब कड़ाही को ढक दें और दही भिंडी को 5 मिनट तक और पकने दें। भिंडी पकने के बाद गैस बंद कर दें और हरी धनिया पत्ती डालकर गार्निश कर परोसें।

ये भी पढ़े :

# भाजपा ने मुझसे पार्टी में शामिल होने या जेल जाने के लिए संपर्क किया: आप नेता आतिशी

# DGCA ने विस्तारा को जारी किया आदेश, रोज देनी होगी जानकारी

# लोकसभा चुनाव 2024: नेताओं का पाला बदलना जारी, बिहार में भाजपा को झटका, अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का हाथ

# सुप्रीम कोर्ट की बाबा रामदेव को कड़ी फटकार, मांगी बिना शर्त माफी, अगली सुनवाई में फिर होंगे पेश

# ध्यान, नाश्ते में ब्रेड-चाय: ऐसे बीती तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल की पहली सुबह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com