दही सैंडविच : बच्चे भी कर सकते हैं कुक, यह डिश दूर कर देगी खाने से होने वाली बोरियत #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 22 Mar 2024 3:54:03

दही सैंडविच : बच्चे भी कर सकते हैं कुक, यह डिश दूर कर देगी खाने से होने वाली बोरियत #Recipe

आम तौर पर देखने में आता है कि अधिकतर घरों में खाने का मैनू फिक्स हो जाता है। ऐसे में कई दफा बोरियत महसूस होने लगती है। इस परेशानी से बचने का बढ़िया उपाय है समय-समय पर नई और अलग रेसिपी ट्राई करते रहें। आज हम आपको एक स्पेशल डिश बता रहे हैं, जो दिल खुश कर देगी। यहां बात हो रही है हंग कर्ड (दही) सैंडविच की। इसे बनाना बहुत आसान है। यहां तक कि इसे बच्चे भी कुक कर सकते हैं। इसका अनूठा स्वाद सबकी जबान पर चढ़ जाता है। सुबह नाश्ते में यह परफेक्ट रेसिपी है। सैंडविच के साथ चाय सर्व करें। इसके साथ चटपटी चटनी या सॉस भी परोसें तो मजा आ जाएगा।

curd sandwich,curd sandwich breakfast,curd sandwich children,curd sandwich special dish,curd sandwich tasty,curd sandwich spicy,curd sandwich ingredients,curd sandwich recipe

सामग्री (Ingredients)

8-10 ब्रेड की स्लाइस
1 कप हंग कर्ड
1 कसी हुई या बारीक कटी शिमला मिर्च
1 कप कसी हुई गाजर
1 बारीक कटा टमाटर
1 बारीक कटा प्याज
1 बारीक कटी हरी मिर्च
आधा कप बारीक कटा हरा धनिया
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार चाट मसाला
नमक स्वादानुसार
2 बड़े चम्मच देसी घी या बटर

curd sandwich,curd sandwich breakfast,curd sandwich children,curd sandwich special dish,curd sandwich tasty,curd sandwich spicy,curd sandwich ingredients,curd sandwich recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गाजर को ग्रेट करें। इसके बाद शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर को बारीक टुकड़ों में काटें।
- अब हंग कर्ड में सब्जियों को मिलाएं। इसके बाद स्वादानुसार नमक मिलाएं।
- इसमें काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला मिलाएं। इसमें बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिक्स कर दें।
- अब इस मिश्रण को ब्रेड स्लाइस पर लगाएं। अब तवा गरम करें और उस पर देसी घी या बटर डालें।
- दो ब्रेड स्लाइस के बीच बैटर रखकर सैंडविच को अच्छे से दोनों तरफ से सेक लें।
- चाहें तो सैंडविच मेकर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सैंडविच को ग्रिल भी कर सकते हैं।
- हंग कर्ड तैयार करने के लिए एक कपड़े में दही डालकर रातभर के लिए टांग दें। इसमें पसंद की सब्जियां डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# चरित्र हनन का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पहले लौटाया था टिकट

# बिहार: निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत, 9 घायल, जांच जारी

# अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया, उनके अपने कर्म

# अदालती आदेश के बाद पुरातत्व विभाग ने धार में भोजशाला परिसर का सर्वेक्षण किया शुरू

# सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ वापस ली अपनी याचिका

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com