ब्रोकली-पालक चीला : पोषक तत्वों से भरपूर यह डिश जीत लेगी आपका दिल, बनाकर जरूर देखें #Recipe

By: RajeshM Wed, 28 Feb 2024 4:11:54

ब्रोकली-पालक चीला : पोषक तत्वों से भरपूर यह डिश जीत लेगी आपका दिल, बनाकर जरूर देखें #Recipe

सुबह का नाश्ता अगर पौष्टिक और स्वादिष्ट मिल जाए तो किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। आज हम आपके सामने इन दोनों गुणों से युक्त एक ऐसी ही रेसिपी लेकर आए हैं, जो अलग अनुभव देगी। यहां हम बात कर रहे हैं ब्रोकली और पालक से तैयार चीला की। दोनों ही सब्जियों को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायता करती हैं। ऐसे में इनके मिश्रण से तैयार की जाने वाली रेसिपी का स्थान बहुत खास हो जाता है। इस रेसिपी को बनाना भी बहुत आसान है और ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। हमारी सलाह है कि आप इसे एक बार बनाकर जरूर देखें। फिर यह डिश सदा के लिए आपके दिल में बस जाएगी।

broccoli palak cheela,healthy cheela recipe,nutritious breakfast recipe,spinach broccoli pancakes,high-protein cheela,vegetable cheela recipe,quick and easy cheela,broccoli spinach pancakes,indian cheela recipe,vegan cheela recipe,gluten-free cheela,savory pancake recipe,green vegetable cheela,wholesome breakfast idea,delicious cheela recipe

सामग्री (Ingredients)

पालक – 1 कटोरी
ब्रोकली – 1 कटोरी
बेसन – 1 कटोरी
जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
हरी मिर्च – 2-3
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
लहसुन कली – 4-5
तेल – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

broccoli palak cheela,healthy cheela recipe,nutritious breakfast recipe,spinach broccoli pancakes,high-protein cheela,vegetable cheela recipe,quick and easy cheela,broccoli spinach pancakes,indian cheela recipe,vegan cheela recipe,gluten-free cheela,savory pancake recipe,green vegetable cheela,wholesome breakfast idea,delicious cheela recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पालक और ब्रोकली को लें और उन्हें पानी में अच्छी तरह से धो लें।
- इसके बाद दोनों सब्जियों के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें।
- अब मिक्सर जार में दोनों कटी सब्जियां डालें और इसमें लहसुन कलियां, हरी मिर्च और थोड़ा सा पानी डालकर ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद तैयार गाढ़े पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लें। अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें तैयार किया गया पेस्ट डालें।
- इस पेस्ट में बेसन, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला सहित अन्य सामग्रियां डाल दें और सभी को मिला लें।
- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए चीले का घोल तैयार करें। घोल बहुत ज्यादा पतला न हो।
- अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे धीमी आंच पर गरम करें। जब तवा गरम हो जाए तो उसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों और फैलाएं।
- इसके बाद एक कटोरी की मदद से घोल को तवे के बीच में डालकर गोल-गोल करते हुए फैलाएं।
- कुछ देर तक चीले को सेकने के बाद उसे पलट दें और दूसरी ओर तेल लगाकर सेकें।
- चीले को तब तक सेंकना है जब तक कि दोनों ओर से उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए।
- इसके बाद चीले को एक प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारे घोल से चीले बना लें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : शादी के दो साल बाद ही पत्नी से अलग हुआ यह एक्टर, शाहिद ने इंडस्ट्री में कैम्प कल्चर पर निकाली भड़ास

# 2 News : अनन्या की बहन अलाना ने फैंस को दी यह गुडन्यूज, सलमान से माफी मांगना चाहती हैं BB-17 की कंटेस्टेंट

# बॉलीवुड से आई एक और खुशखबरी! तापसी पन्नू जल्द बनने जा रही हैं इनकी दुल्हन, इस जगह करेंगी शादी

# 2 News : यामी ने बताया प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग का अनुभव, देखें-‘आर्टिकल 370’ सहित इन 4 फिल्मों का बिजनेस

# 2 News : ‘संगम’ के रीमेक पर ऐसा बोले फिल्ममेकर करण जौहर, प्रियंका ने शेयर की बेटी की प्यारी तस्वीरें और लिखा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com