ब्रेड भटुरे से ब्रेकफास्ट में हो जाएगी बल्ले-बल्ले, स्वाद ऐसा कि छोटे-बड़े सबको हमेशा रहेगा याद #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 16 May 2024 4:04:57

ब्रेड भटुरे से ब्रेकफास्ट में हो जाएगी बल्ले-बल्ले, स्वाद ऐसा कि छोटे-बड़े सबको हमेशा रहेगा याद #Recipe

आपने छोले भटुरे तो जरूर खाए होंगे, जो काफी स्वादिष्ट लगते हैं। इन्हें पसंद करने वालों का इनसे पेट तो भर जाता है, लेकिन मन नहीं भरता। आज हम ब्रेड भटुरे की रेसिपी लेकर आए हैं, जो छोले भटुरे को कड़ी टक्कर देते हैं। ब्रेकफास्ट में इस डिश का मजा लिया जा सकता है। वैसे भी अधिकतर लोग नाश्ते में एक ही एक चीज खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में यह चटपटी डिश आपका दिन बना देगी। इसे बनाना भी बहुत आसान है। इसे तैयार करने में ज्यायदा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और समय भी कम लगता है। इसका जायका घर के सभी सदस्यों की जुबान पर चढ़ जाएगा, फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा।

bread bhature,bread bhature breakfast,bread bhature children,bread bhature tasty,bread bhature delicious,bread bhature dish,bread bhature ingredients,bread bhature recipe

सामग्री (Ingredients)

मैदा – 2 कप
सूजी – 1 टेबल स्पून
ब्रेड स्लाइस - 8
नमक – स्वादानुसार
दही – 3 टेबल स्पून
जीरा – ½ टी स्पून
तेल – आवश्यकतानुसार

bread bhature,bread bhature breakfast,bread bhature children,bread bhature tasty,bread bhature delicious,bread bhature dish,bread bhature ingredients,bread bhature recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले ब्रेड की स्लाइसेज के चारों किनारों के ब्राउन कलर के पार्ट को हटा दें।
- फिर ब्रेड स्लाइस के सफेद भाग को मिक्सी से पीस लें।
- अब ब्रेड पाउडर को एक बाउल में डालें और इसमें मैदा, जीरा, सूजी, नमक, दही डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें। अब गुंथे हुए आटे को ढककर थोड़ी देर साइड में रख दें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें। फिर आटे से लोई तोड़कर छोटी-छोटी लोई बनाएं।
- इसके बाद आटे की लोई लेकर रोटी की तरह भटुरा बेल कर गरम तेल में डालें।
- धीमी आंच पर भटुरे को दोनों ओर से तलकर प्लेट में निकालकर अलग रख लें। इसी तरह सारे भटुरे बनाएं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : शॉर्ट्स पहने मंदिर पहुंचीं अंकिता का वीडियो वायरल, इस एक्ट्रेस के मुस्लिम से शादी पर भड़की मुंबई

# 2 News : विक्की कौशल को पिता और भाई ने ऐसे किया बर्थडे विश, इस कारण फिर टली ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट

# ‘श्रीकांत’ फेम अलाया ने माता-पिता के तलाक पर खुलकर की बात, मां पूजा बेदी ने अटैंड की थी पिता की दूसरी शादी

# 2 News : भूषण कुमार ने दिव्या खोसला से तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कपिल के शो में धमाल मचाएगी यह हस्ती

# राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन, गुजरात राज्यपाल के दौरान मोदी से हुई थी अनबन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com