बनाना मिल्क शेक से हासिल करें दिनभर के लिए ऊर्जा, बच्चे-बड़े सबके लिए है काम की चीज #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 29 Mar 2024 4:37:07

बनाना मिल्क शेक से हासिल करें दिनभर के लिए ऊर्जा, बच्चे-बड़े सबके लिए है काम की चीज #Recipe

केले को एनर्जी का पावर हाउस कहा जाता है। शरीर में अगर कभी भी ऊर्जा की कमी या थकान महसूस हो रही है तो बनाना मिल्क शेक आपमें ताजगी ला सकता है। दिन की शुरुआत इस हेल्दी एनर्जी ड्रिंक के साथ की जाए तो दिनभर तरोताजा रहा जा सकता है। हालांकि दिन में किसी भी वक्त बनाना मिल्क शेक पिया जा सकता है। यह शेक ना सिर्फ स्वास्थ्यवर्धक होता है, बल्कि स्वाद में भी कमाल होता है। अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं तो हमारी रेसिपी आपके काम आ सकती है। इसे बनाने के लिए केले के साथ दूध और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है और ये फटाफट तैयार हो जाती है। बच्चे हो या बड़े यह शेक सबके लिए काम की चीज है।

banana milkshake,milkshake recipe,banana shake,homemade milkshake,banana smoothie,healthy milkshake,easy milkshake recipe,refreshing milkshake,creamy banana shake,quick milkshake recipe,nutritious milkshake,simple milkshake recipe,banana milkshake drink,delicious milkshake recipe,banana shake recipe

सामग्री (Ingredients)

केला – 2
कच्चा दूध – 2 कप
शहद – 1 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
काजू – 4-5
बादाम – 4-5
पिस्ता कतरन – 1 टी स्पून
टूटी फ्रूटी – 1 टी स्पून
आइस क्यूब्स – 5-6

banana milkshake,milkshake recipe,banana shake,homemade milkshake,banana smoothie,healthy milkshake,easy milkshake recipe,refreshing milkshake,creamy banana shake,quick milkshake recipe,nutritious milkshake,simple milkshake recipe,banana milkshake drink,delicious milkshake recipe,banana shake recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले केले को लेकर उसके छिलके उतार लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद मिक्सर जार लेकर उसमें कटे हुए केले के टुकड़े डाल दें।
- फिर जार में ही 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार चीनी डालकर जार लगा दें और सामग्री को ग्राइंड कर लें।
- एक बार ग्राइंड करने के बाद मिक्सर में ठंडा दूध और इलायची पाउडर डालकर लगभग 2 मिनट तक मिक्सी को चलाएं।
- अब एक कांच का ग्लास लें और उसमें तैयार किया शेक निकाल दें।
- इसके बाद काजू और बादाम को बारीक काटकर शेक में डालें और ऊपर से पिस्ता कतरन और टूटी-फ्रूटी से सजाएं।
- तैयार है बनाना मिल्क शेक। सर्व करने से पहले ग्लास में 3-4 बर्फ के टुकड़े डाल दें।

ये भी पढ़े :

# मंडी में कंगना का रोड़ शो, कहा - मैं आपकी बहन-बेटी; सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर किया पलटवार

# बिहार: महागठबंधन की सीटों का बंटवारा तय, दिल्ली में तय हुआ फॉर्मूला, पटना में ऐलान

# पाक ने शुरू की T20 World Cup की तैयारी, बाबर फिर बने कप्तान!

# 2 News : रजनीकांत की नई फिल्म से सामने आया उनका धांसू लुक, इस एक्ट्रेस ने शेयर किया मैटरनिटी शूट का वीडियो

# 2 News : शोएब के घर पहुंचीं फराह ने रुहान को दिया यह कीमती तोहफा, BB-17 कंटेस्टेंट ने खरीदा नया घर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com