गर्मियों की छुट्टियों के बचे हैं अभी कुछ दिन, फटाफट बना ले बच्चों के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान

By: Karishma Wed, 22 June 2022 6:17:02

गर्मियों की छुट्टियों के बचे हैं अभी कुछ दिन, फटाफट बना ले बच्चों के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान

घूमना किसे पसंद नहीं होता है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ कम पैसों में किसी बेहतरीन जगह को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने से बच्चों के साथ ही बड़ों को भी काफी मजा आएगा।

अल्मोड़ा, उत्तराखंड

उत्तराखंड में वैसे तो कई ऐसे हिल स्टेशन और जगहें हैं जहां कम बजट में घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। हालांकि अल्मोड़ा के खूबसूरत प्राकृतिक नजारा और एडवेंचर एक्टिविटी बच्चों और बड़ों को काफी पसंद आएगी। यहां जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क जैसी बेहद शानदार जगहों पर घूम सकते हैं।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

मुन्नार

मुन्नार केरल का एक हिल स्टेशन है, जो इड्डुक्की जिले में पड़ता है। यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। जिंदगी की भागदौड़ और प्रदूषण से दूर ये जगहकी खूबसूरती देखकर लोग खुश हो जाते हैं।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

अंडमान

स्कूबा डाइविंग के साथ-साथ तरह-तरह के समुद्री जीवो को देखने का आनंद लिया जा सकता है। साथ ही यहां पर हाथ से बनी स्थानीय चीजों की खरीददारी भी की जा सकती है।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

ऊटी

ऊटी गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन स्पॉट है। इसको दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल्स स्टेशनों में से एक कहा जाता है। यहां गांव की संस्कृति की झलक देखने का मिलती है जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहती है। ऊटी में आप बॉटनिकल गार्डन, रोज गार्डन, द टी फैक्ट्री, हिडन वैली, वैक्स म्यूजियम जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

कल्पा , हिमाचल प्रदेश

ये उत्तर भारत की वो जगह है जहां ऑफबीट डेस्टीनेशन की कोई कमी नहीं है। सतलुज नदी घाट का यह शहर सेब के बाग, घने देवदार के जंगलों से घिरा है। हिमाचल प्रदेश के इस शहर के आसपास कई ट्रेक हैं, जिनका आप आनंद ले सकते हैं।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

तुंगी, महाराष्ट्र

यह एक ऐसा ऑफबीट डेस्टीनेशन है, जहां के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। तुंगी आराम करने और खुद को रीफ्रेश करने के अलावा पावना झील पर ट्रेकिंग के लिए यह एक अच्छी जगह है।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

मनाली

मनाली में आप पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप यहां कभी भी नहीं गए हैं तो यहां परिवार के साथ एक बार जरूर जाएं।

places to visit inn india with kids,holidays,travel

औली, उत्तराखंड

भारत की सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में से औली एक है। यहां के नजारे किसी का भी मन खुश कर देंगे। यहां पर आप ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com