अदरक : विभिन्न वायरस से रखती है सुरक्षित और संरक्षित, इसके पानी में भी गुण लाजवाब...

By: Nupur Rawat Wed, 16 June 2021 7:00:32

अदरक : विभिन्न वायरस से रखती है सुरक्षित और संरक्षित, इसके पानी में भी गुण लाजवाब...

अदरक का इस्तेमाल अक्सर लोग चाय और खाना बनाने में करते हैं क्योंकि यह दोनों ही चीजों का स्वाद बढ़ा देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह केवल स्वाद बढ़ाने का ही काम नहीं करती बल्कि इससे सेहत से जुड़े कई फायदे होते हैं। अदरक बहुत गुणकारी है और इसमें कई उपचार गुण हैं। मुख्य रूप से इसमें उत्कृष्ट एंटी वायरल गुण मौजूद होते हैं।

यह हमारे आस-पास के वातावरण में मौजूद विभिन्न वायरस से हमें सुरक्षित और संरक्षित रखती है। इसलिए खास तौर पर इस समय के दौरान किसी न किसी रूप में अदरक का सेवन करना जरूरी है। अदरक हमारे श्वसन तंत्र को साफ और संक्रमण मुक्त रखने में भी उत्कृष्ट है।

और चूंकि हम जानते हैं कि कोरोना वायरस हमारी श्वसन प्रणाली को भी निशाना बनाता है और हमें कमजोर और बीमार बना देता है, इसलिए इन दिनों में हमें अपने श्वसन तंत्र का समर्थन करने वाले फूड्स का सेवन करना महत्वपूर्ण है। अदरक को अगर पानी में मिलाकर पिया जाए तो इससे कई तरह के फायदे होते हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।


ginger water,ginger,ginger anti viral,coronavirus,covid-19,antibody,immunity,blood pressure,blood sugar,digestion,skin,hair,weight,muscle,health article in hindi ,अदरक का पानी, अदरक, अदरक एंटी वायरल, कोरोनावायरस, कोविड-19, एंटीबॉडी, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा, बाल, मांसपेशियां, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

1. ब्लड प्रेशर लेवल नियंत्रित

अदरक खून को पतला करने का काम करता है। यह आपके शरीर के ब्लड प्रेशर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है। अदरक का पानी पीने से आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से निपटने में हेल्प मिलती है।


ginger water,ginger,ginger anti viral,coronavirus,covid-19,antibody,immunity,blood pressure,blood sugar,digestion,skin,hair,weight,muscle,health article in hindi ,अदरक का पानी, अदरक, अदरक एंटी वायरल, कोरोनावायरस, कोविड-19, एंटीबॉडी, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा, बाल, मांसपेशियां, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

2. डाइजेशन को करता है ठीक

अगर आपको डाइजेशन संबंधी शिकायत है तो अदरक के टुकड़े को रातभर पानी में डालकर रखें और सुबह खाली पेट पी लें। इससे कुछ दिनों में डाइजेशन से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं। अदरक पाचन तंत्र को ठीक करता है। अदरक का पानी पीने से जी मिचलाने और अपच की समस्या भी नहीं होती।


ginger water,ginger,ginger anti viral,coronavirus,covid-19,antibody,immunity,blood pressure,blood sugar,digestion,skin,hair,weight,muscle,health article in hindi ,अदरक का पानी, अदरक, अदरक एंटी वायरल, कोरोनावायरस, कोविड-19, एंटीबॉडी, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा, बाल, मांसपेशियां, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

3. त्वचा और बालों के लिए भी बेहतरीन

अदरक आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बेहतरीन है। अदरक में मौजूद विटामिन ए और सी आपके बालों के लिए बहुत अच्छा है। अदरक में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके खून को साफ करते हैं और त्वचा की सभी समस्याओं को दूर रखते हैं।

ginger water,ginger,ginger anti viral,coronavirus,covid-19,antibody,immunity,blood pressure,blood sugar,digestion,skin,hair,weight,muscle,health article in hindi ,अदरक का पानी, अदरक, अदरक एंटी वायरल, कोरोनावायरस, कोविड-19, एंटीबॉडी, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा, बाल, मांसपेशियां, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

4. वजन कम करने में मददगार

अदरक का पानी वजन घटाने में भी मदद करता है। अगर रोज अदरक का पानी पिया जाए तो यह शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को घटाने में मदद करता है। इसके साथ ही अदरक में एक ऐसा गुण होता है जिससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ फील होता है और जिसके चलते डाइट तुलनात्मक रूप से कम हो जाती है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

ginger water,ginger,ginger anti viral,coronavirus,covid-19,antibody,immunity,blood pressure,blood sugar,digestion,skin,hair,weight,muscle,health article in hindi ,अदरक का पानी, अदरक, अदरक एंटी वायरल, कोरोनावायरस, कोविड-19, एंटीबॉडी, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा, बाल, मांसपेशियां, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

5. मांसपेशियों में दर्द से आराम

हेवी एक्सरसाइज के बाद अक्सर लोगों की मासपेशियों में दर्द होने लगता है, इसमें भी अदरक का पानी फायदेमंद होता है। अगर एक्सरसाइज के बाद आपको मसल पेन होता है तो अदरक का पानी पिएं, इससे आपको दर्द में आराम मिलेगा।


ginger water,ginger,ginger anti viral,coronavirus,covid-19,antibody,immunity,blood pressure,blood sugar,digestion,skin,hair,weight,muscle,health article in hindi ,अदरक का पानी, अदरक, अदरक एंटी वायरल, कोरोनावायरस, कोविड-19, एंटीबॉडी, इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पाचन, त्वचा, बाल, मांसपेशियां, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

6. ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर आपको भूख लगने लगती है? यह आपके वजन को और बढ़ा देता है। अदरक का पानी पीने से आपके शरीर के ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है जो आपकी भूख को नियंत्रित करता है और आपको अधिक कैलोरी का सेवन करने से रोकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com