मकड़ी के काटने से हो सकती हैं स्किन एलर्जी, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

By: Kratika Fri, 10 Mar 2023 11:49:01

मकड़ी के काटने से हो सकती हैं स्किन एलर्जी, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

घरों में कई बार देखने को मिलता हैं कि सफाई के बावजूद भी कीड़े-मकोड़े होने लगते हैं। इन्हीं कीड़ों में से एक हैं मकड़ी जो घर में जाले बनाने लगती हैं। अगर घर का कोई कोना कई दिनों से साफ ना किया गया हो, तो वहां भी ये मकड़ियां जाल बनाकर अपना पूरा परिवार बना लेती हैं। कई बार मकड़ी सिर, पैर या हाथों काट भी लेती है। हालांकि छोटी मकड़ियां इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होती। लेकिन मकड़ी आपको जहां पर काटेंगी वहां पर खुजली, दर्द, सूजन, लाली और अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया होने लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

home remedies to treat spider bite,healthy living,Health tips

हल्दी

मेडिकल न्यूज के मुताबिक, हल्दी में एंटीइंफ्लामेट्री गुण होता है जो दर्द और सूजन से आराम दिला सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे मकड़ी के काटने वाले स्थान पर लगाएं। एक घंटे के लिए छोड़ दें। असर दिखने लगेगा।

home remedies to treat spider bite,healthy living,Health tips

आलू

मकड़ी के काटने पर आलू काफी लाभदायक है। यदि मकड़ी के काटने वाले स्थान पर जलन हो जाए तो आलू को काटकर जलन वाले स्थान पर रगड़ेंं। इससे सूजन व जलन कम हो जाएंगे। लगातार लगाने से कुछ ही दिनों में समस्या से राहत मिल जाएगी।

home remedies to treat spider bite,healthy living,Health tips

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो इसे मकड़ी के काटने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह काटने के स्थान पर दर्द और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए प्रभावित स्थान पर एलो वेरा जेल से थोड़ी देर मसाज करें और इसे थोड़ी देर के बाद पानी से धो लें। दिन में कम से कम दो बार एलो वेरा जेल का इस्तेमाल करें।

home remedies to treat spider bite,healthy living,Health tips

बेकिंग सोडा

प्रभावित जगह पर आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में चार कप पानी लें और तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसका गाढ़ा पेस्ट बनाएं और दर्द वाली जगह पर लगाएं। जल्द ही इसका असर दिखने लगेगा।

home remedies to treat spider bite,healthy living,Health tips

नमक

क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, नमक का उपयोग कीड़े के काटने के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। नमक में कई ऐसे गुण होते हैं जो घाव भरने में मदद करते हैं। चोट वाली जगह पर नमक लगाएं और पट्टी से ढक दें। इससे आपकी बेचैनी और सूजन दूर हो जाती है।

home remedies to treat spider bite,healthy living,Health tips

तुलसी की पत्तियां

तुलसी की पत्तियां बैक्टीरिया विरोधी होती हैं और त्वचा को शांति प्रदान करने के लिए एक औषधि के रूप में कार्य करती हैं। यदि आपको कभी मकड़ी काट ले या मकड़ी की वजह से त्वचा में एलर्जी हो जाए, तो तुलसी के सूखे हुए पत्तों का पेस्ट बनाकर इस जगह पर लगा लें। ऐसा करने से तुरंत आराम मिलेगा, आप तुलसी की पत्तियों के रस को भी प्रभावित स्थान पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से भी दर्द और जलन से तुरंत राहत मिलती है। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 2 बार दोहराएं 3 से 4 दिनों में इस समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com