इन 10 घरेलू नुस्खों से दूर करें एडियों का दर्द, आजमाते ही मिलने लगेगा आराम

By: Ankur Wed, 07 June 2023 08:03:13

इन 10 घरेलू नुस्खों से दूर करें एडियों का दर्द, आजमाते ही मिलने लगेगा आराम

दैनिक जीवन में होने वाली शारीरिक समस्याओ में से एक हैं एडियों का दर्द जो एक ही जगह पर लंबे समय तक खड़े रहने के कारण या एड़ियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण उठने लगता हैं। अधिक टाइट जूते, सैंडल, हाई हील पहनने से भी एड़ियों में दर्द होने लगता है। कई बार हालत इतनी खराब हो जाती हैं कि सुबह बिस्तर से उठने के बाद खड़ा भी नहीं हुआ जाता हैं। ऐसे में चलना-फिरना, दौड़ना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एड़ियों के दर्द से राहत पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से ही आपको फर्क दिखने लगेगा और दर्द में आराम मिलेगा। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

अदरक

एड़ी के दर्द को दूर करने में अदरक कई हद तक मदद कर सकता है। एड़ी का मांस जरूरत से ज्यादा खिंच जाने पर या सूजन होने से दर्द महसूस हो तो अदरक का यह नुस्खा काम आता है। टब में गर्म पानी भरें और उसमें अदरक के कुछ टुकड़ों को घिसकर डाल दें। इस पानी में लगभग 10 मिनट पैरों को डुबाकर बैठें। दर्द को सोखने में यह नुस्खा कारगर होता है।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

सरसों का तेल

सरसों के तेल से मालिश करने पर भी एड़ी के दर्द से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप लहसुन को सरसों के तेल में डालें और गर्म करें। आप प्रभावित स्थान पर हल्के हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से न केवल हड्डियों को मजबूत मिल सकती है बल्कि जकड़न भी दूर हो सकती है।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

सेब का सिरका

एड़ी के दर्द के लिए एप्पल साइडर विनेगर एड़ी से अतिरिक्त कैल्शियम को बाहर निकालकर प्रभावी ढंग से काम करता है। एक कप एप्पल साइडर विनेगर को आधा बाल्टी गुनगुने पानी में डालें। इसमें आप पैरों को डालकर सिकाई करें। आप चाहें तो पानी में एक तौलिया डालकर और पानी निचोड़ कर अपनी एड़ी के चारों ओर तौलिये को लपेट दें। ऐसा करने से भी दर्द से राहत मिल सकता है।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

सेंधा नमक

सेंधा नमक के अंदर भी एड़ी के दर्द को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। गर्म पानी में सेंधा नमक को मिलाएं और उसे टब में डालकर अपने पैरों को डिबोएं। लगभग 15 से 20 मिनट तक अपने पैरों को इस पानी में रखें। ऐसा करने से हफ्ते भर के अंदर दर्द दूर हो जाएगा।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल में सूजन-रोधी गुण होते हैं। लैवेंडर या पुदीने के तेल में आप पौधे से प्राप्त। किसी भी कैरियर ऑयल जैसे कि ऑलिव या नारियल तेल को मिलाकर एड़ी और तलवे की मालिश करें। आपको 2 से 4 बूंद एसेंशियल ऑयल और 10 से 12 बूंद कैरियर ऑयल की लेनी है।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

बर्फ से सिकाई

एड़ियों के दर्द से परेशान हैं तो एड़ियों की बर्फ से सिकाई करें। दिन में तीन-चार बार बर्फ से एड़ियों की सिकाई करने से एड़ियों के दर्द से राहत मिलती है। बर्फ से सिकाई करने के लिए एक टॉवल में बर्फ के टुकड़े को लपेटकर दर्द वाली जगह पर मसाज करें दर्द से राहत मिलेगी।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

लौंग का तेल

लौंग का तेल एड़ी के दर्द से राहत दिलाने में बेहद असरदार है। लौंग के तेल से धीरे-धीरे एड़ियों की मसाज करें आपको दर्द से जल्दी राहत मिलेगी। अगर आप इस तेल से रात को सोने से पहले मसाज करेंगे तो फायदा अधिक होगा।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

हल्दी का लेप

हल्दी में एंटी-इन्फ्मेलमटरी गुण होते हैं, जिससे सूजन से लड़ने और कम करने में बहुत लाभकारी है। आप तेल में हल्दी डालकर इसे एड़ियों पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो इसमें गुड़ भी डाल सकते हैं। इस पेस्ट को कुछ समय लगाने से आपको दर्द में आराम मिलने लगेगा।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

एलोवेरा जैल

एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच भरकर एलोवेरा जैल निकाल लें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और नौसादर मिला लें। इसमें हल्का पानी मिलाएं और गर्म कर लें। तैयार मिश्रण को एंड़ियों पर लगाएं। दर्द खींचने में यह मिश्रण असरदार साबित होगा।

home remedies for heel pain,natural remedies for heel pain,heel pain relief at home,remedies to alleviate heel pain,heal heel pain naturally,relieving heel pain with home remedies,heel pain home treatments,ways to get rid of heel pain at home,natural remedies for painful heels,home remedies for foot pain

मछली का तेल

मछली के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो शरीर में सूजन को कम करता है। तीन से चार बूंदें मछली के तेल की लें और इससे पैरों की मालिश करें। प्लां।टर फैसिटिस के लिए फिश ऑयल क्रीम भी मार्केट में मिलती है। आप इसका भी इस्तेदमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं पानी पीते समय की गई ये गलतियां, रखें इनका ध्यान

# असहनीय पीड़ा में बदल सकता हैं कान का दर्द, समय रहते आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

# चाहते हैं गर्मी की तपन से छुटकारा तो भारत के इन ठंडे स्थानों का करें भ्रमण, साथ ही आएंगी चिरस्थायी यादें

# वीकेंड पर घूमने के लिए यादगार पर्यटन स्थल है बलुआ पत्थरों से निर्मित धौलपुर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com