गर्मी में रहेंगे फिट एंड फाइन, बस ध्यान रखें ये 5 बातें

By: Karishma Tue, 21 June 2022 3:16:59

गर्मी में रहेंगे फिट एंड फाइन, बस ध्यान रखें ये 5 बातें

देश के कई हिस्सों में गर्मियों के साथ ही कई शहरों में तापमान बढ़ने लगा है जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई देने लगा है। गर्मी में डिहाइड्रेशन और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीँ त्वचा पर धूप पड़ने की वजह से होने वाली समस्याएं जैसे सनबर्न और सनटैन भी गर्मियों के मौसम में होने वाली सबसे कॉमन स्वास्थ्य समस्याएं हैं। ऐसे में यह ज़रूरी है कि ऐसे मौसम में आप अपना ख्याल रखें। हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे है जिनको फॉलो करना भी आसान हैं और जिसकी मदद से आप गर्मियों के मौसम में खुद को हेल्दी भी रख सकते हैं।

health tips to follow in summer,healthy living,Health tips,summer care tips,health news

शरीर को रखे हाइड्रेट

इस चिलचिलाती गर्मी का सामना करने के लिए अपने शरीर को हाइड्रेट करते रहें। खूब पानी पिएं। साथ ही लिक्विड डाइट ले साथ ही नारियल पानी नींबू शरबत शिकंजी आम पन्ना और छाछ जैसे हेल्दी ड्रिंक्स का भी सेवन करते रहें। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बना रहेगा और आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी।

health tips to follow in summer,healthy living,Health tips,summer care tips,health news

धूप से करें अपना बचाव

धूप में अधिक देर तक रहने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ सकती हैं। धूप के कारण सनबर्न हो सकता है। इसलिए धूप में निकलने से बचें। जब भी बाहर निकलें तो छाताए चश्माए टोपी और दुपट्टे का इस्तेमाल करें। साथ ही सूती वस्त्रों का उपयोग करें इससे आपकी स्किन धूप से सुरक्षित रहेगी। सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल गर्मियों में ज़रूर करें।

health tips to follow in summer,healthy living,Health tips,summer care tips,health news

हेल्दी खाए हेल्दी रहे

कहते है ना की जो हम खाते है उसका असर हमारी हेल्थ पर भी पड़ता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में हाजमा कमजोर हो सकता है जिससे लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे इनडाइजेशन एसिडिटी और कॉन्स्टिपेशन हो सकता है। इसलिए गर्मियों में हमेशा आसानी से पचने वाला और हल्का भोजन खाएं। मसालेदार हाई प्रोटीन या तेल में बने फूड्स का सेवन ना करें। इसकी बजाय अपनी डेली डाइट में मौसमी फल-सब्जियों का समावेश करें। गर्मियों में मिलने वाली पालक, लौकी, तोरई, टमाटर, ककड़ी जैसी सब्जियां और तरबूज संतरा और अमरूद जैसे फलों का सेवन करें।

health tips to follow in summer,healthy living,Health tips,summer care tips,health news

ठंडा पानी को कहे ना

गर्मियों में जितना हो सके नॉर्मल पानी पीने की कोशिश करें। फ्रिज के पानी की जगह घड़े या सुराही का पानी पीजिए। गर्मी में लू से बचने के लिए भी नॉर्मल पानी पीना चाहिए। ठंडा पानी पीने से वजन बढ़ने का भी डर रहता है।


health tips to follow in summer,healthy living,Health tips,summer care tips,health news

एक्टिव रहे

गर्मियों में योगा या एक्सरसाइज करना न भूलें गर्मी में खान पान के अलावा एक्सरसाइज या योगा भी जरूरी है। अगर आपके पास एक्सरसाइज या योगा करने का समय नहीं है तो सुबह शाम टहलना न भूलें। इससे कैलोरी बर्न होगी और ठंडी हवा में वॉक करने से आपका मूड भी बेहतर होगा। एक्टिव रहने से बीपीए ब्लड शुगर लेवल और तनाव कंट्रोल करने में मदद भी होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com