जहर से कम नहीं है अजीनोमोटो, सेवन से सेहत को होते हैं ये नुकसान

By: Karishma Tue, 05 July 2022 10:35:23

जहर से कम नहीं है अजीनोमोटो, सेवन से सेहत को होते हैं ये नुकसान

चाइनीज फ़ूड के सभी दीवाने होते है खासतौर पर बच्चे। बच्चों को चाइनीज फ़ूड काफी पसंद होता हैं। नूडल्स से लेकर फ्राईड राइस तक, चाइनीज फूड का एक अलग तीखा-टैंगी फ्लेवर सभी को बहुत आकर्षित करता है। क्या आपको पता है इसका टेस्ट बढ़ाने का काम करता है अजीनोमोटो और यह आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है। इस लेख के जरिये हम आपको आज बताएंगे कि अजीनोमोटो के सेवन से आपके शरीर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

गर्भावस्था के लिए नुकसानदेह

अजीनोमोटो का सेवन करने से महिलाओं में बांझपन की समस्या हो सकती है। अगर गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करती है तो इसके सेवन से गर्भ में पल रहे बच्चे को भोजन पहुँचने में बाधा होती है और यह बच्चे के मस्तिष्क के न्यूरॉन्स पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है। गर्भावस्था में उच्च सोडियम की मात्रा से जल प्रतिधारण और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं हो सकती है।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

हृदय के लिए घातक

अजीनोमोटो युक्त खाना खाने से दिल की धड़कन कम या ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा अजीनोमोटो के सेवन से ह्रदय की दर में असामन्यता के साथ सीने में दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। वहीं हृदय की मांसपेशियों में जकड़न जैसी समस्या भी हो सकती है।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

तंत्रिकाओं को करती है प्रभावित

अजीनोमोटो के नियमित सेवन से तंत्रिकाओं पर भी प्रभाव पड़ता हैजो न्यूरोट्रांसमीटर को असंतुलित करता है। इसके सेवन से चेहरे और गर्दन में झुंझूनापन, जलन और सुन्न जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है। इसके सेवन से अल्जाइमर, हंटिंगटन, पार्किंसंस और मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसे विकारों को भी जन्म देता है।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

मोटापा बढ़ाये

कुछ पुराने शोध इस बात का भी दावा करते हैं की अजीनोमोटो चयापचय संबंधी विकारों के बढ़ते जोखिम के साथ जुड़ा हुआ है, जानवरों पर किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई कि यह उच्च रक्त शर्करा के स्तर और मधुमेह का कारण बन सकता है। वहीं अजीनोमोटो के सेवन से हमें बार बार भूख लगती है और ना चाहते हुए भी हमे भोजन खाना पड़ता है ऐसे में मोटापा आना आम बात है। इसलिए यदि आप मोटापे से बचना चाहते हैं तो अजीनोमोटो का परहेज़ करें.जिससे मोटापा भी होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

बढ़ायें सिरदर्द

अजीनोमोटो के सेवन से कुछ लोगों में सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा अजीनोमोटो के नियमित सेवन से माइग्रेन की समस्या का भी सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए यदि आप माइग्रेन से बचना चाहते हैं तो आज से ही अजीनोमोटो युक्त भोजन पदार्थों का सेवन करना बंद कर दें।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

अजीनोमोटो के अधिक सेवन करने से आपकी बॉडी के नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे ब्रेन डैमेज होने का खतरा भी बढ़ सकता है। दरअसल, इसमें पाया जाने वाला ग्लूटामिक एसिड एक न्यूरोट्रांसमीटर की तरह दिमाग में काम करता है। अजीनोमोटो की शरीर में ज्यादा मात्रा होने पर दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

पेट की समस्या होना

अजीनोमोटो के नियमित सेवन से पेट संबंधी कई समस्याएं हो सकती है। इससे कुछ लोगों के पेट में जलन भी हो सकती है। पेट से संबंधित अन्य समस्याएं जैसे एसिडिटी, एसिड रिफ्लक्स आदि भी चीजों को और खराब कर सकते हैं। अधिक अजीनोमोटो खाने से भी रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

harmful effects of ajinomoto,healthy living,Health tips

अनिद्रा की समस्या होना

अजीनोमोटो एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो मस्तिष्क कोशिकाओं और न्यूरॉन्स को उत्तेजित करता है जो आपको रात में जगाए रखता है। इस से आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है। अनिद्रा की वजह से आपको खर्राटे की समस्या हो सकती हैं साथ ही श्वास विकार से जुड़ी बीमारियां आपको घेर सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com