जिनसेंग : पौधे की जड़ों से प्राप्त किया जाने वाला गुणकारी तत्व, देता इन रोगों से लड़ने की शक्ति

By: Nupur Rawat Wed, 09 June 2021 3:21:41

जिनसेंग : पौधे की जड़ों से प्राप्त किया जाने वाला गुणकारी तत्व, देता इन रोगों से लड़ने की शक्ति

जिनसेंग Panax समूह के पौधों की जड़ों से प्राप्त किया जाने वाला एक बेहद ही गुणकारी तत्व होता है। इसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में सदियों से जिनसेंग का इस्तेमाल होता आया है। जिनसेंग का उपयोग सबसे पहले चीन में किया गया था। यहीं से समय के साथ पूरे विश्व में फैल गया। इतिहास से पता चलता है कि जिनसेंग का उपयोग 15वीं शताब्दी से भी पहले होता आया है। इतिहास में जिनसेंग को Superior tonic की संज्ञा दी गई है।

जिनसेंग के प्रकार

जिनसेंग के कई प्रकार हैं। इन सबके अपने-अपने फायदे भी हैं। जिनसेंग के प्रकार का वर्गीकरण मुख्य रूप से इसके पाए जाने वाले क्षेत्र के आधार पर किया गया है।

इसके कुछ प्रकार निम्नलिखित हैं –

- कोरियन जिनसेंग

- साउथ चाइना जिनसेंग

- साइबेरियन जिनसेंग

- अमेरिकन जिनसेंग

- वियतनामी जिनसेंग

- रेड जिनसेंग

जिनसेंग का पौधा मुख्य रूप से ठंडे वातावरण में ही उगता है। हालांकि कुछ प्रकार के जिनसेंग गर्म जगहों पर भी पाए जाते हैं। एक पौधे के उगने के लगभग 4-6 वर्षों के बाद ही इससे जिनसेंग प्राप्त किया जाता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

जिनसेंग के उपयोग

जिनसेंग का उपयोग मुख्य रूप से दवाओं के रूप में ही किया जाता है। लेकिन दवाओं के अलावा भी इसका उपयोग कई अन्य तरीकों से भी किया जाता है। कोरियन जिनसेंग की पत्तियों तथा तने का उपयोग चाय बनाने में तथा सूप बनाने में भी किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग कुछ प्रकार के मादक पदार्थों के निर्माण में भी किया जाता है। इन सबके अलावा जिनसेंग का सबसे अधिक उपयोग दवा के ही रूप में किया जाता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

जिनसेंग के फायदे

इंफ्लेमेशन से आराम देता है
जिनसेंग में Antioxidant तथा Anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं। इस तरह ये कई प्रकार की बीमारियों में होने वाली सूजन यानी इंफ्लेमेशन से आराम पहुंचाता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

हाई ब्लड शुगर कम करता है

जिनसेंग में ऐसे तत्व हैं जो कि शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इंसुलिन की मात्रा शरीर में बढ़ने से ब्लड शुगर भी कम होता है। ब्लड शुगर कम करने के लिए मुख्य रूप से रेड जिनसेंग का उपयोग किया जाता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

तनाव कम करता है

रेड जिनसेंग शरीर में Antioxidant enzyme की एक्टिविटी को बढ़ा देता है। इससे व्यक्ति को तनाव से काफी आराम मिलता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

दिमाग को शांत तथा स्वस्थ रखता है

जिनसेंग में ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो कि दिमाग को काफी अच्छा रखता है। यह दिमाग को काफी शांत रखता है। इसके अलावा यह याददाश्त तथा स्वभाव को भी बेहतर रखता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

कैंसर के खतरे को कम करता है

कई वैज्ञानिक खोजों के बाद ये साबित ही चुका है कि जिनसेंग में ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो कि मनुष्यों में कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को भी काफी कम करता है। इस ओर अभी और खोज की जा रही है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

उच्च रक्तचाप कम करता है

जिनसेंग उच्च रक्तचाप के मरीज़ों के लिए भी काफी लाभकारी माना जाता है। इसमें ऐसे गुण होते हैं जो कि हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है।


ginseng,root,panax plants,ginseng benefits,ginseng advantages,ginseng medicine,diabetes,heart,cholesterol,tension,tiredness,health article in hindi ,जिनसेंग, जड़, पेनेक्स पौधे, जिनसेंग के फायदे, जिनसेंग के लाभ, जिनसेंग औषधि, मधुमेह, दिल, कोलेस्ट्रॉल, तनाव, थकान, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

थकान कम करता है

कुछ लोगों को थोड़े काम के बाद या कुछ कदम चलने के बाद ही थकान महसूस होने लगती है। ऐसे लोगों के लिए जिनसेंग काफी फायदेमंद साबित होता है। जिनसेंग का सेवन करने से शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा पैदा होती है। इससे जल्दी थकान की समस्या से काफी राहत मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com