पोषक तत्वों से भरपूर कटहल पहुंचाता हैं सेहत को कई चमत्कारी फायदे!

By: Ankur Tue, 20 Sept 2022 1:37:51

पोषक तत्वों से भरपूर कटहल पहुंचाता हैं सेहत को कई चमत्कारी फायदे!

कटहल एक रहस्यमयी आहार हैं जो कच्चा हो तो कटहल की सब्जी के रूप में और पका हो तो फल के रुप में खाया जाता हैं। कटहल का इस्तेमाल न केवल सब्जी बनाने में बल्क‍ि अचार, पकौड़े और कोफ्ता बनाने में भी किया जाता है। कटहल में विटामिन A, विटामिन C, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन, जिंक, फोलिक एसिड, मैग्नेशियम और फाइबर जैसे कई पौष्टिक तत्‍व पाए जाते हैं जो सेहत को बहुत फायदा पहुंचाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं चमत्कारी फायदों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो कटहल के सेवन से आपको मिलते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# सही रहेगा डाइजेशन

कटहल अल्‍सर और पाचन संबंधी समस्‍या को दूर करता है। कब्‍ज की समस्‍या को दूर करने में भी यह बहुत फायदेमंद है। कटहल की पत्तियों की राख अल्सर के इलाज के लिए बहुत उपयोगी होती है। हरी ताजा पत्तियों को साफ धोकर सुखा लें। सूखने के बाद पत्तियों का चूरन तैयार करें। पेट के अल्सर से ग्रस्त व्यक्ति को इस चूरन को खिलाएं। अल्सर में बहुत जल्दी आराम मिलेगा।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए मजबूत

विटामिन सी का उत्कृष्ट स्रोत होने के नाते, जैकफ्रूट सफेद रक्त कोशिकाओं के कार्य का समर्थन करके आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है। यह एंटीऑक्सिडेंट भी शरीर में मुक्त कणों को निष्क्रिय करने में मदद करता है, जिससे सेल झिल्ली और यहां तक कि डीएनए को नुकसान पहुंचता है। एक स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों के खिलाफ एक मजबूत प्रतिरोधक बनता है। यह सामान्य बीमारियों को रोकने में मदद करता है जैसे कि खांसी, सर्दी और फ्लू।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# शुगर कंट्रोल करे

कटहल के चिप्स वेट लॉस करने के साथ ही शुगर को भी कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं। कटहल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है यानी इसमें कैलोरी कम होती है और इसे खाने से शरीर में शर्करा में वृद्धि नहीं होती है। इसलिए डायबिटीज रोगी भी इसका सेवन कर सकते हैं। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन कर सकते हैं।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# हाई ब्लड प्रेशर से बचाने में फायदेमंद

कटहल का सेवन करना हाई ब्लड प्रेशर की समस्याओं से बचाने में फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि कटहल में विटामिन बी6 और पोटैशियम भरपूर मात्रा पाया जाता है, जो हाई ब्लड प्रेशर से बचाने में मदद करता है। साथ ही ये हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# दिल को रखें सेहतमंद

वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि कटहल में मौजूद विटामिन बी 6 रक्त में होमोसिस्टीन के स्तर को कम करने में मदद करता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है। दरअसल, होमोसिस्टीन वो तत्व है, जो हृदय रोग के जोखिम को बढ़ा सकता है।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# एनीमिया की समस्या को करें दूर

कटहल का सेवन करना एनीमिया की समस्या को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि कटहल में आयरन का अच्छा सोर्स होता है। इसके का सेवन करने से एनीमिया से बचाव होता है। साथ ही ये ब्लड सर्कुलेशन भी नॉर्मल रखने में मदद करता है।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# हड्डियों को बनाएं मजबूत

कटहल के चिप्स खाने से हड्डियां भी मजबूत बनती हैं। दरअसल, कटहल में कैल्शियम भरपूर होता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं और हड्डियों से जुड़े रोग भी दूर होते हैं। अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं, तो कटहल के चिप्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इसके अलावा कटहल अर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है।

kathal,health benefits of kathal,Health tips,fitness tips

# वजन घटाने में सहायक

आजकल अधिकतर लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं। इसके लिए वे कई तरह की डाइट फॉलो करते हैं। आप चाहें तो अपनी वजन घटाने की डाइट में कटहल के चिप्स भी शामिल कर सकते हैं। कटहल के चिप्स में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। साथ ही इसमें कैलोरी भी कम होती है। अगर स्नैक्स में कटहल के चिप्स खाए जाए तो, इससे आपको भूख कम लगेगी और वेट लॉस में मदद मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com