Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए टप्पू की एंट्री, अब ये एक्टर निभाएगा किरदार

By: Pinki Fri, 10 Feb 2023 10:08:13

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए टप्पू की एंट्री, अब ये एक्टर निभाएगा किरदार

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में अब एक और खाली जगह को भरा जा रहा है। हाल ही में शो को नई बावरी मिली थी वहीं अब खबर है कि शो के मेकर्स ने नए टप्पू को भी ढूंढ लिया है। मेकर्स ने नीतीश भलूनी को टप्पू के रोल के लिए कन्फर्म किया है। जल्द ही नए टप्पू बनकर नीतीश पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। नितिश की बात करें तो वो पहले ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ शो में नजर आ चुके हैं। लेकिन इस शो से जुड़ना अब उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि पिछले 15 सालों से 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' ऑडियन्स का नंबर वन शो बना हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही इसका ऐलान ऑफिशियली कर दिया जाएगा। आपको बता दे, राज अनादकट से पहले टप्पू के रोल को भव्या गांधी निभा रहे थे।

दिसंबर के महीने में राज अनादकट ने शो को अलविदा कहा था। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि 5 साल के लगभग वह इस शो के साथ जुड़े रहे। हालांकि, दिसंबर से कुछ महीने पहले ही राज के शो को अलविदा कहने की खबरें चर्चा में थी पर एक्टर ने कन्फर्म नहीं किया था। अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए राज ने लिखा था कि हेलो दोस्तों, वक्त आ गया है हर खबर पर ब्रेक लगाने का। मेरा नीला फिल्म प्रोडक्शन्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ सफर खत्म होता है। मेरे लिए यह एक शानदार जर्नी रही है। मैंने ढेर सारे दोस्त बनाए और मेरे करियर का यह बेस्ट फेज रहा है। हाल ही में असित मोदी ने कहा था कि शो के सभी नदारद किरदारों की जल्द ही वापसी होगी और इस कड़ी में अब वाकई काम शुरू कर दिया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com