दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) में उनके दमदार परफॉर्मेंस को जबरदस्त सराहना मिल रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और थिएटर्स में भारी संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं।
सनी देओल की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
‘जाट’ की इस बड़ी सफलता ने सनी देओल को भावुक कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बड़ा खुलासा किया। इस वीडियो में सनी पहाड़ियों की वादियों में सैर करते नजर आ रहे हैं और कहते हैं:
"आप सभी ने मेरी फिल्म ‘जाट’ को जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ इससे भी बेहतर होगी। मैं अक्सर इन वादियों में आ जाता हूं, यहां सुकून मिलता है। जल्द ही मैं ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए निकलने वाला हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।"
सनी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि ‘जाट 2’ पर भी काम शुरू होने वाला है और ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं।
जाट की सफलता के बाद उत्साहित हैं फैंस
10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ के बाद भी इस फिल्म के कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई है। इस स्थिर सफलता ने सनी देओल को एक बार फिर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की सूची में शामिल कर दिया है।
फिल्म के सीक्वल का हुआ ऐलान
फिल्म मेकर्स की ओर से हाल ही में ‘जाट’ के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान किया गया है, जिससे फैंस में भारी उत्साह है। अब दर्शक बेसब्री से ‘जाट 2’ और ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार कर रहे हैं।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल के करियर ने एक नई उड़ान भरी है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट भी काफी दमदार है:
बॉर्डर 2 (Border 2)
सफर (Safar)
लाहौर 1947 (Lahore 1947)
रामायण (Ramayana)
जाट 2 (Jaat 2)
इन सभी फिल्मों से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं। खासतौर पर ‘बॉर्डर 2’ को लेकर काफी चर्चा है, जो साल 2026 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।