बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को गम में डुबो दिया है। हर किसी की आंखें नम हैं और दिल भारी। इस दुखद मौके पर उनके घर पर शुभचिंतकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। वहां मौजूद हर चेहरा स्तब्ध और ग़मगीन है। शेफाली के परिजनों के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने चेहरे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं।
आज यानी शनिवार को शेफाली की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लोखंडवाला स्थित उनके घर के नीचे अंतिम यात्रा की वैन पहुंच चुकी है। वहां मौजूद पैपराजी भी इस क्षण को कैमरे में कैद कर रहे हैं, लेकिन माहौल पूरी तरह से ग़मगीन और स्तब्धता से भरा है।
फूट-फूटकर रोती दिखीं मां, भाई की आंखें भी हुईं नम
शेफाली जरीवाला की मां का एक भावुक कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वे अपनी कार में बैठी बेटी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची हैं, और बिलख-बिलख कर रो रही हैं। उनका दर्द हर किसी की आंखों में आंसू ले आया। उनके साथ शेफाली के मुंहबोले भाई हिंदुस्तानी भाऊ भी पहुंचे, जो आंखों में आंसू लिए इस दुख के क्षण में परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए।
गुरुवार रात अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचते ही थमा जीवन
बताया जा रहा है कि बीती रात शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया।
पहले ही गाने से बन गईं थीं स्टार
शेफाली साल 2002 में आए सुपरहिट गाने 'कांटा लगा' से रातों-रात स्टार बन गई थीं। उनकी पहचान एक ग्लैमरस और बोल्ड डांसर के रूप में बनी, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। इसके बाद शेफाली ने फिल्मों, टीवी शोज़ और रियालिटी शोज़ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बिग बॉस-13 में उन्होंने दमदार एंट्री की और खूब चर्चा बटोरी।
फिटनेस की दीवानी थीं शेफाली, रियल लाइफ में पराग के साथ बनाई जोड़ी
शेफाली एक फिटनेस फ्रीक थीं, जो नियमित जिम और एक्सरसाइज करती थीं। उनके पतले और आकर्षक फिगर के पीछे सालों की मेहनत थी। उन्होंने अपने पति पराग त्यागी के साथ डांसिंग रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया और दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया।
अब जब शेफाली की अंतिम यात्रा की तैयारी हो रही है, तो पूरा माहौल शोकाकुल है। उनके चाहने वाले, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें अंतिम बार देखने पहुंच रहे हैं और आंखें नम करके विदाई दे रहे हैं।