सलमान खान इन दिनों 30 मार्च को प्रदर्शित होने वाली फिल्म सिकन्दर को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म के प्रचार-प्रसार का काम इन दिनों बहुत तेजी से किया जा रहा है। इसमें सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। आज सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्शकों से सिकन्दर फिल्म देखने की चर्चा करते हुए कहा कि 30 मार्च को थिएटर में मिलते हैं। उन्होंने इसके साथ अपनी तीन तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिन पर उनके हार्डकोर प्रशंसकों ने जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं।
गौरतलब है कि सिकन्दर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान फिल्म्स से मिलकर किया है। निर्देशन दक्षिण भारत के प्रसिद्ध निर्देशक ए.आर. मुरुगादास का है, जो सिकन्दर से पहले बॉलीवुड को आमिर खान के साथ गजनी, अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अकीरा नामक फिल्में दे चुके हैं। यह उनकी चौथी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस खासा उत्साहित नजर आ रहा है।
सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी और सलमान खान के प्रशंसकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म सिकंदर 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। इससे पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को फिल्म देखने के लिए इनवाइट किया है। सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी कुछ डैशिंग लुक तस्वीरें भी हैं।
'थिएटर में मिलते हैं'
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह डार्क ब्लू शर्ट पहने और चश्मा लगाए बैठे हैं। 'भाईजान' इन तस्वीरों में अपनी ऑरेंज पट्टे वाली घड़ी भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। सलमान खान के दोनों कानों में बालिया हैं और गले में सिल्वर कलर चैन भी है। इन तस्वीरों को शेयर कर सलमान खान ने लिखा है, ईद पर थिएटर में मिलते हैं। इस पोस्ट पर सलमान खान के प्रशंसकों के रिएक्शन भी आए हैं। सलमान खान ने यह पोस्ट आज सुबह ही शेयर किया है, जिसमें पर अभी तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
वहीं, सलमान खान के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, जरूर भाईजान थिएटर में मिलेंगे। दूसरा फैन लिखता है, सिकंदर का इंतजार है भाईजान। तीसरा यूजर लिखता है, बेहद शानदार तस्वीरें।
सिकंदर में सलमान खान का मास लेवल एक्शन देखने को मिलेगा, जिसके लिए उनके फैंस इंतजार में बैठे हैं। सिकंदर में सलमान खान फिल्म में बाहुबली फेम कट्टपा एक्टर सत्यराज से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर अहम रोल में दिखने वाले हैं।