
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में शूटिंग के दौरान मामूली चोट लगी है, जिसके कारण वे ‘बिग बॉस 19’ के अगले वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट नहीं कर पाएंगे। सलमान को यह चोट लद्दाख में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के दौरान लगी थी। इस चोट के बाद उन्हें आराम की आवश्यकता पड़ी है। इस मौके पर ‘बिग बॉस 19’ की होस्टिंग की जिम्मेदारी फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी के कंधों पर रहेगी। इस बार भी फराह खान शो होस्ट करने की तैयारी कर रही हैं।
सलमान का ब्रेक और शूटिंग शेड्यूल
सूत्रों के अनुसार सलमान खान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ की मुंबई में शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह शेड्यूल काफी अहम है, क्योंकि इसमें भावनात्मक और एक्शन सीन शामिल हैं। इससे पहले उन्होंने अगले हफ्ते आराम करने का फैसला लिया है, ताकि चोट पूरी तरह ठीक हो सके।
क्या सलमान इस वीकेंड शो में नहीं होंगे?
चोट के कारण सलमान इस वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट नहीं कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स ने वीकेंड का वार एपिसोड के लिए फराह खान को फिर से होस्ट के तौर पर लाने की योजना बनाई है। इससे दर्शकों को किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी और शो का रोमांच बना रहेगा।
‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म पर एक नजर
‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म 15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई घटना पर आधारित है। इस लड़ाई में 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से अपने क्षेत्र की रक्षा की थी। फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं और सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘बिग बॉस 19’ की लेटेस्ट अपडेट
शो में अब तक दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट हो चुके हैं – नतालिया और नगमा मिराजकर। इसके अलावा एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बादशाह ने एंट्री ली है। इस हफ्ते कुल 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, नीलम गिरि, गौरव खन्ना और अशनूर कौर शामिल हैं। आगामी वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए कई रोमांचक ट्विस्ट लेकर आएगा।














