
‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 28 जून को अचानक निधन हो गया। इस दुखद खबर ने हर किसी का दिल झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उनके इस तरह अचानक चले जाने से पूरा मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है। परिवार और उनके पति पराग त्यागी इस दुख से उबर नहीं पा रहे हैं। 42 साल की उम्र में यूं ज़िंदगी का यूं रुक जाना किसी को भी हिला देने वाला है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार बीपी लो होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उस दिन उनके घर में एक धार्मिक पूजा थी और शेफाली ने पूरे दिन व्रत रखा था। इस दर्दनाक खबर के बाद राखी सावंत भी बुरी तरह घबरा गई हैं। उन्होंने अपनी भावनाएं इंस्टाग्राम वीडियो में ज़ाहिर की हैं, जिसमें उनका डर और दुःख दोनों साफ झलकते हैं।
राखी सावंत ने कहा- शेफाली की भूखे रहने की बात ने रुला दिया
वीडियो की शुरुआत में ही राखी सावंत बेहद भावुक अंदाज़ में कहती हैं, “मैं इतना डर गई हूं कि अब जब भी भूख लगेगी, मैं खाना ज़रूर खाऊंगी। शेफाली... आई मिस यू।” शेफाली के पूरे दिन भूखे रहने की खबर सुनकर राखी ने इस पर खुलकर रिएक्शन दिया है, जिससे उनका डर और दुख दोनों झलकता है।
शेफाली की मौत के बाद बदल गई राखी की सोच
राखी ने वीडियो में कहा कि वो शेफाली को बहुत मिस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, “शेफाली पूरे दिन भूखी थी। बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। मैं खुद भी सालों तक भूखी रही हूं, लेकिन अब नहीं। अब मैं जमकर खा रही हूं। अब चाहे कोई कुछ भी कहे, मोटी कहे या कुछ और... मुझे फर्क नहीं पड़ता। अब मैं भूखी नहीं रहूंगी। पतले होने के चक्कर में बीपी लो हो जाता है और फिर जान पर बन आती है।”
लड़कियों को दिया खास मैसेज
वीडियो में राखी कहती हैं कि बॉडी शेमिंग बंद होनी चाहिए। हर किसी का शरीर और हार्मोन अलग होते हैं। उन्होंने लड़कियों को सलाह दी कि भूख लगे तो बिना हिचकिचाहट खाना खाओ—दाल, रोटी, सब्जी... सब कुछ। उन्होंने शेफाली के जाने से उपजे डर को साझा करते हुए कहा कि “मैं दुबई में अकेली रहती हूं। वहां अगर मुझे कुछ हो जाए, तो देखने वाला कोई नहीं होगा। इसलिए अब मैं अपना खास ख्याल रखूंगी। ना बीपी लो होना चाहिए और ना ही हाई। अब मैं समझ गई हूं कि सेहत ही सबसे बड़ी दौलत है।”
“इतना पतला क्यों होना है... जान ही निकल जाए?”
राखी ने आगे कहा, “इतना पतला किसके लिए होना है? क्या जान चली जाए उसके लिए? जिसे प्यार करना है, वो मोटी होने पर भी करेगा। हम कब तक ये डाइटिंग करते रहेंगे? अब मैं सिर्फ जिम करूंगी, डाइट नहीं करूंगी। खुद को खुश और तंदरुस्त रखना ज़्यादा ज़रूरी है।”














