
रजनीकांत की लंबे समय से प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ ने सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और लिखित इस तमिल फिल्म ने रिलीज के दिन जबरदस्त ओपनिंग की, लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी गई। यहां तक कि कुछ दिनों में इसकी कमाई सिंगल डिजिट तक सीमित हो गई। आइए जानते हैं, रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को फिल्म ने कितना कमाया।
‘कुली’ का दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन
14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ‘कुली’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में 65 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन जैसे ही वीकडेज आए, फिल्म का असली टेस्ट शुरू हुआ और कमाई में गिरावट दर्ज की गई। कई दिन ऐसे आए जब फिल्म के लिए 10 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया। इस गिरती कमाई ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी।
फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा इस प्रकार है:
पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन: 223.5 करोड़ रुपये
8वें दिन (दूसरे गुरुवार) का कलेक्शन: 6.755 करोड़ रुपये
8 दिनों का कुल कलेक्शन: 229.75 करोड़ रुपये
रजनीकांत की टॉप फिल्मों में ‘कुली’ की स्थिति
रजनीकांत की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में 2.0 414 करोड़ के विशाल कलेक्शन के साथ सबसे आगे है। उनकी अन्य फिल्में भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं। ‘कुली’ से यह उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद थी, लेकिन घटती कमाई के कारण अब यह मुश्किल लग रही है। जेलर को पीछे छोड़ते हुए रजनीकांत की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए ‘कुली’ को अब 122.41 करोड़ और कमाने की जरूरत थी।
भारत में रजनीकांत की टॉप कमाई वाली फिल्में (नेट कलेक्शन)
2.0 – 414 करोड़
जेलर – 345 करोड़
कुली – 229 करोड़
‘कुली’ की स्टार कास्ट और रिलीज़ जानकारी
फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, उपेंद्र, आमिर खान, रचिता राम और कन्ना रवि प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और ऋतिक रोशन की फिल्म के साथ क्लैश हुई। ‘कुली’ को रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया गया, जिससे यह उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गई है।














