
रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के साथ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला शुरू हो गया। दोनों बड़े सितारे हैं और उनके फैंस भी फिल्म की सफलता का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखें तो दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्में हिट साबित हुई हैं।
शुरुआती एडवांस बुकिंग में ‘कुली’ ने बढ़त बनाई
रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की ‘कुली’ ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ‘वॉर 2’ इससे पीछे रही। फर्स्ट डे कलेक्शन में भी ‘कुली’ ने 65 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ‘वॉर 2’ ने केवल 51.55 करोड़ रुपये ही जुटाए।
वर्ल्डवाइड ओपनिंग के आंकड़े भी ‘कुली’ के पक्ष में दिखे। रजनीकांत की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 153.50 करोड़ रुपये कमाकर इंडिया की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली छठवीं फिल्म बन गई, जबकि ‘वॉर 2’ ने 80 करोड़ रुपये ही कमाए।
भाषाओं के आधार पर ‘वॉर 2’ ने दी चुनौती
हालांकि शुरुआती आंकड़े ‘कुली’ के पक्ष में थे, लेकिन पहले दिन के अलग-अलग भाषाओं में कलेक्शन ने साबित किया कि ‘वॉर 2’ रजनीकांत की फिल्म को मात दे रही थी।
‘वॉर 2’ ने पहले दिन हिंदी में 29 करोड़ कमाए, तेलुगु में 22.25 करोड़ और तमिल में 25 लाख रुपये जुटाए। इसका मतलब यह है कि साउथ में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर, ‘कुली’ ने तमिल में 44.5 करोड़ कमाए, लेकिन हिंदी में सिर्फ 4.5 करोड़ और तेलुगु में 15.5 करोड़ ही कमाई हुई।
इसका मतलब है कि ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के घर यानी साउथ में जाकर भी अपनी फिल्म को सफल बनाया, जबकि हिंदी और तेलुगु दर्शकों की पहली पसंद ‘वॉर 2’ बनी।
दूसरे दिन भी ‘वॉर 2’ ने रजनीकांत को पीछे छोड़ा
दोनों फिल्मों ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, लेकिन दूसरे दिन के कलेक्शन में ‘वॉर 2’ ने ‘कुली’ को पीछे छोड़ दिया।
‘कुली’ ने दूसरे दिन 53.5 करोड़ कमाए और टोटल 118.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ।
वहीं, ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ रुपये जुटाकर टोटल 108 करोड़ रुपये का आंकड़ा बनाया। दूसरे दिन के कलेक्शन में यह साउथ फिल्म को पीछे छोड़ने में सफल रही।














