
दिल्ली का लड़का परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और साउथ की लड़की सुंदरी (जान्हवी कपूर)। इसी रोमांटिक कहानी पर आधारित है फिल्म 'परम सुंदरी', जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। यह मूवी 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए और अब 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई हुई, आइए जानें।
फिल्म Maddock Films द्वारा प्रोड्यूस की गई है। कास्ट में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह, Renji Panicker, इनायत वर्मा और सिद्धार्थ शंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कहानी का सार
फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले परम के इर्द-गिर्द घूमती है। परम बिजनेस की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है, लेकिन उसके सारे आइडियाज फ्लॉप हो जाते हैं। एक दिन उसे एक ऐप के बारे में पता चलता है, जो आपको आपके सोलमेट से मिलवाता है। परम उस ऐप के जरिए अपनी सोलमेट से मिलने साउथ इंडिया जाता है। शुरू में सब कुछ सही लगता है, लेकिन जल्द ही उसे पता चलता है कि ऐप और उसका निर्माता दोनों फ्रॉड हैं। अब सवाल यह है कि क्या परम सुंदरी को छोड़ देगा या यह वही सच्चा प्यार है, इसका जवाब फिल्म में मिलेगा।
बॉक्स ऑफिस पर 'परम सुंदरी' का प्रदर्शन
दिन - कलेक्शन
पहला दिन, शुक्रवार - 7.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार - 9.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार - 10.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार - 3.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार - 4.25 करोड़ रुपये
छठा दिन, बुधवार - 2.85 करोड़ रुपये
सातवां दिन, गुरुवार - 2.65 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये
आठवां दिन, शुक्रवार - 1.75 करोड़ रुपये
नौवां दिन, शनिवार - 2.00 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन 43.50 करोड़ रुपये
Day 9 का प्रदर्शन
60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9वें दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 43.50 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। 6 सितंबर 2025 को फिल्म की हिंदी ऑक्युपेंसी 39.17% रही, जिसमें मॉर्निंग में 15.02%, दिन में 36.90%, शाम को 48.88% और रात के शो में 55.86% सीटें भरी हुई थीं।














