
एडल्ट कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 (Mastiii 4) इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया और ओपनिंग वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई दर्ज की। अब फिल्म के लिए असली परीक्षा मंडे टेस्ट में थी। आइए जानते हैं कि सोमवार को आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख स्टारर मस्ती 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया।
मस्ती 4 का चौथा दिन: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पहले तीन दिनों में मस्ती 4 ने उम्मीद से बेहतर कमाई की। लेकिन जैसे ही सोमवार आया, फिल्म को बॉक्स ऑफिस की असली परीक्षा से गुजरना था। रिलीज के चौथे दिन का कलेक्शन ही यह तय करता है कि फिल्म का वीक डे पर प्रदर्शन कैसा रहा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को मस्ती 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह आंकड़ा मंडे टेस्ट के लिहाज से औसत से कम माना जा रहा है। फिल्म के स्लो बिजनेस का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि सोमवार को सिनेमा जगत के लिए धर्मेंद्र का निधन हुआ था, जो फिल्म के कमर्शियल प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।
ओपनिंग वीकेंड में मस्ती 4 ने दर्शकों को खुश किया, लेकिन अब वीक डे में यह संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाएगी या नॉन हॉलिडे वीक में ही सीमित रह जाएगी।
मस्ती 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (प्रतिदिन)
पहला दिन: 2.75 करोड़
दूसरा दिन: 2.75 करोड़
तीसरा दिन: 3.00 करोड़
चौथा दिन: 1.50 करोड़
कुल कमाई: 10 करोड़
रिलीज के पहले दिन से लेकर चौथे दिन तक मस्ती 4 ने कुल 10 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई दर्ज की है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अपनी पकड़ बनाई, लेकिन वीक डे में थोड़ा धीमा प्रदर्शन किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म अगले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितनी पकड़ बना पाती है।














