
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने भी सबको चौंका दिया है। हालांकि, फिल्म की लोकप्रियता के बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी लेकिन मज़ेदार गलती वायरल हो रही है, जिसे दर्शकों ने बारीकी से देख लिया।
500 करोड़ की कमाई के साथ धमाल
2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। महज 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। फिल्म की सफलता के कई पहलू सामने आए हैं, जिनकी लोग तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के मेकर्स की एक छोटी गलती दिखाई दे रही है।
स्क्रीन शॉट में दिखा प्लास्टिक वॉटर कैन
दरअसल, फिल्म के एक सीन में प्लास्टिक वॉटर कैन नजर आया। यह सीन फिल्म में ‘ब्रह्मकलश’ गाने के दौरान का है। दर्शकों का ध्यान इसलिए गया, क्योंकि फिल्म की कहानी कदंब वंश के समय की है, जो कई सदियों पुरानी है। उस समय में प्लास्टिक वॉटर कैन मौजूद होना बिल्कुल असंभव था। सोशल मीडिया पर लोग इस गलती पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद कदंब राजाओं के पास भी वॉटर कैन हुआ करते थे।
3 मिनट 6 सेकेंड पर नजर आया सीन
इस मामले में अब तक फिल्म के मेकर्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह प्लास्टिक वॉटर कैन साफ तौर पर 3 मिनट 6 सेकेंड पर देखा जा सकता है। दर्शकों की पैनी नजर ने इस छोटी गलती को पकड़ लिया है।
फिल्म का बैकग्राउंड
अगर फिल्म की बात करें, तो यह साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ का सीक्वल है। पहले पार्ट को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल निभाया है। उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी और डायरेक्शन भी किया है। फिल्म की कहानी, दृश्य और ऐतिहासिक पौराणिकता ने इसे दर्शकों के बीच खास बना दिया है।














