दिग्गज एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी की पिछली फिल्म साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ‘गदर 2’ थी। इसमें लोगों को सनी का तूफानी अंदाज देखने को मिला और फिल्म ने देश-दुनिया में गदर मचा दिया। इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए कमाई के मामले में रिकॉर्डों की बारिश कर दी। तब से ही फैन सनी की अगली फिल्म के लिए बेताब हुए जा रहे हैं। ‘जाट’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें एक बार फिर से सनी का चिर परिचित दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
फिल्म का टीजर लोगों को खूब पसंद आया। अब इसके ट्रेलर को लेकर अपडेट सामने आ गई है, जिसके बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। फिल्म निर्माता ने सोमवार (17 मार्च) को फिल्म से सनी का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च इवेंट राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगी। पोस्टर साझा करते हुए फिल्ममेकर्स ने लिखा, “ऐसे एक्शन के लिए तैयार हो जाइए जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। जाट ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होगा।
जाट ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में शाम 5 बजे से होगी। कुछ दिन पहले फिल्म से रणदीप हुड्डा का लुक आउट हुआ था। वे खूंखार विलेन के रूप में नजर आए। 'जाट' में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होने वाला है, जिनमें से एक रणदीप भी हैं। सैयामी खेर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन और मैथ्री मूवी मेकर्स व पीपल मीडिया फैक्ट्री के प्रोडक्शन में बनी यह हाई-ऑक्टेन फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज की जाएगी।
Get ready for action like you've never witnessed before ❤🔥#JaatTrailer out on March 22nd 💥💥#JAAT Grand Trailer Launch event at Vidhyadhar Nagar Stadium, Jaipur from 5 PM onwards.
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) March 17, 2025
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th 🔥#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar… pic.twitter.com/9UwuD4jgkf
29 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज की जा रही है ‘घातक’ मूवी
सनी देओल ‘जाट’ से पहले थिएटर्स में अपनी सुपरहिट फिल्म 'घातक' से फिर धूम मचाने आ रहे हैं। सनी ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को यह खुशखबरी दी। सनी ने फिल्म की री-रिलीज डेट का खुलासा किया है। ‘घातक’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा है, “खुद को तैयार कर लो, क्योंकि कल्ट क्लासिक फिल्म आ रही है, रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के तहत घातक एक बार फिर स्क्रीन पर आ रही है, 21 मार्च 2025 को फिल्म बिग स्क्रीन पर आ रही है।”
उल्लेखनीय है कि ‘घातक’ को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म दिवाली के मौके पर 8 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आरडी बर्मन, वनराज भाटिया और अनु मलिक का म्यूजिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6.2 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने भारत में 15.24 करोड़ और वर्ल्डवाइड 21.7 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म में सनी ने ‘काशी’ की यादगार भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। फिल्म में अमरीश पुरी ने सनी के एक बीमार पिता का रोल किया था। इसमें डैनी डेंजोगपा ने खतरनाक विलेन 'कातिया' के रूप में दशहत मचाई थी।