
रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गूंजने लगी है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन एंटरटेनर इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में गिनी जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर पहले ही दर्शकों में भारी उत्साह पैदा कर चुके थे, और अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े साबित कर रहे हैं कि यह क्रेज सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है। दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक टिकट खिड़कियों पर जबरदस्त मांग देखी जा रही है, और हिंदी पट्टी में भी फिल्म ने अप्रत्याशित पकड़ बनाई है।
टीजर और प्रमोशन के बाद ‘कुली’ की प्री-सेल्स ने रिकॉर्डतोड़ रफ्तार पकड़ ली है। तमिल भाषा में फिल्म के 2डी फॉर्मेट में अब तक 8,11,046 टिकट बिक चुके हैं। हिंदी दर्शकों ने भी इस एक्शन ड्रामा को हाथोंहाथ लिया है और अब तक 15,844 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। तेलुगु में 9,067 और कन्नड़ में 929 टिकट बिकने के साथ, देशभर में कुल 8,36,886 टिकटों की प्री-सेल दर्ज हुई है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले ही लगभग 17.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ब्लॉक सीटों सहित कुल बिक्री 24.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
14 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘कुली’ का मुकाबला सीधे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से होगा। इसके बावजूद रजनीकांत की फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह चरम पर है। ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो पहले दिन का वैश्विक कलेक्शन लगभग 140 करोड़ रुपये तक जा सकता है। यह आंकड़ा ‘लियो’ के ओपनिंग रिकॉर्ड को चुनौती देगा और हाल के वर्षों के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस टकराव में से एक को जन्म देगा।
रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि उनकी पिछली रिलीज ‘वेट्टैयान’ बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाई थी। अब लोकेश कनगराज के निर्देशन में ‘कुली’ से उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद है। निर्देशक भी लगातार ब्लॉकबस्टर देने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने ‘लियो’ के बाद महज 22 महीनों में यह फिल्म पूरी की है।
अगर ‘कुली’ शुरुआती रुझानों के अनुसार प्रदर्शन करती है, तो इसकी एक्स्टेंडेड वीकेंड में वैश्विक कमाई 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जो इसे ‘2.0’ से भी आगे ले जाएगी। इस तरह यह कॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की क्षमता रखती है।
फिल्म की स्टार कास्ट भी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, आमिर खान और उपेंद्र जैसे बड़े नाम पर्दे पर नजर आएंगे। इस शक्तिशाली लाइनअप, शानदार एक्शन सीक्वेंस और व्यापक पैमाने की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ‘कुली’ के लिए ओपनिंग वीकेंड ऐतिहासिक साबित हो सकता है।














