सलमान खान की फिल्म 'राधे' (Radhe) को देखने के बाद लोग मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म को लेकर आलोचना की है। कमाल आर खान को ऐसा करना अब भारी पड़ गया है। फिल्म की आलोचना से सलमान खान को गुस्सा आ गया है और उन्होंने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। सलमान के वकीलों ने इस केस का नोटिस केआरके को भेज दिया है। सलमान खान (Salman Khan) के इस एक्शन के बाद कमाल ने फिर ट्वीट किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'प्रिय सलमान खान ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोवर्स के लिए रिव्यू दे रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं। आपको बेहतर फिल्में बनानी चाहिए, न कि मुझे अपनी फिल्मों को रिव्यू करने से रोकना चाहिए। मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा। इस केस के लिए धन्यवाद।'
Therefore there is no need to file a case to stop me from reviewing his film. Salim Sir, I am not here to hurt anyone. So I won’t review his film in the future. Pls ask him to not proceed the case. I will delete my review videos also, if you want. Thank you Salim Sahab! 🙏
— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2021
इस ट्वीट के बाद उन्होंने आज सुबह फिर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'मैं बहुत बार कह चुका हूं कि मैं उन फिल्मों को रिव्यू नहीं करता, जिसके प्रोड्यूसर या एक्टर ने मुझे मना किया हो। सलमान खान ने 'राधे' का रिव्यू करने की वजह से मुझ पर मानहानि का केस किया है, जिससे साफ जाहिर है कि वे मेरे रिव्यू से आहत हुए हैं। ऐसे में अब मैं उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा।'
कमाल आर खान ने जहां अपने ट्वीट में मानहानि के दावे की कॉपी भी शेयर की है। हालाकि, इस पूरे मामले पर सलमान खान या उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि कमाल आर खान ने सलमान खान की 'राधे' देखने के बाद वीडियो शेयर कहा था, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को इतना खराब बताया था कि वो इंटरवेल के बाद इसे देखने अंदर नहीं जा पा रहे थे और रो भी रहे थे।