शूरा खान, जो अरबाज खान की पत्नी हैं, शादी के डेढ़ साल बाद गर्भवती होने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूरा प्रेग्नेंट हैं। यह अफवाह तब शुरू हुई थी जब सलमान खान की ईद पार्टी में अरबाज ने अपनी पत्नी शूरा के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया कि उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। हालांकि, इस पर न तो अरबाज और न ही शूरा ने किसी प्रकार की पुष्टि की थी।
अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज और शूरा क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए हैं। इस वीडियो में शूरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वीडियो में अरबाज शूरा का हाथ पकड़कर क्लिनिक तक लाते हुए नजर आ रहे हैं, और जब शूरा की नजर कैमरे पर पड़ती है, तो वह अरबाज को बताती हैं कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके बाद अरबाज तुरंत शूरा के सामने आकर उनका बेबी बंप छिपा देते हैं।
अरबाज खान और शूरा खान ने 2023 में शादी की थी। अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद शूरा से 24 दिसंबर, 2023 को शादी की। शूरा बॉलीवुड की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी मुलाकात अरबाज से फिल्म "पटना शुक्ला" के सेट पर हुई थी।