
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने अभिनय के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही सोशल मीडिया पर उनके मज़ेदार और वायरल वीडियोज भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में उनके बेटे सिकंदर खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पिता को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।
सिकंदर ने पिता को दिया उल्टा थप्पड़
वास्तव में यह वीडियो तब शूट हुआ, जब अनुपम खेर अपने बेटे के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दांत निकलवाने के बाद उनके गाल का एक हिस्सा सुन्न पड़ गया है। इसी दौरान मज़ाकिया अंदाज में सिकंदर अपना हाथ उनके गाल के पास लाते हैं और कहते हैं, "कभी किसी ने अपने बाप को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारा है?" इसके बाद वह पूछते हैं कि कौन से साइड सुन्न पड़ गया है और फिर अनुपम को मारने के लिए कहते हैं।
सिकंदर का यह शरारती अंदाज देख अनुपम खेर हैरान रह गए। उन्होंने कहा, "अगर ज़्यादा जोर से लगाया तो मैं उठकर तुम्हें मार दूंगा, तुम्हारी नाक तोड़ दूंगा।" इसके बावजूद सिकंदर ने दो बार उन्हें उल्टे हाथ से थप्पड़ मारा। इस पर अनुपम बोले, "पहली बार किसी ने मुझे थप्पड़ मारा। इस थप्पड़ की गूंज मैं कभी नहीं भूलूंगा।"
दोबारा कोशिश पर रोक
कुछ देर बाद सिकंदर ने फिर से थप्पड़ मारने की कोशिश की, तो अनुपम ने चेहरा घुमा लिया और उसका हाथ पकड़कर उसे रोका। सिकंदर ने कहा कि वीडियो पोस्ट करने से पहले वह कुछ कहना चाहते हैं। अनुपम ने बताया कि उन्होंने "कभी किसी ने अपने बाप को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारा है?" वाले डायलॉग के लिए सात रीटेक्स लिए थे। इसके बाद अनुपम ने सिकंदर से कहा कि वह यह वीडियो पोस्ट न करें।
वीडियो पोस्ट करने से किया इंकार
जब सिकंदर ने फिर से थप्पड़ मारने की कोशिश की, तो अनुपम ने हाथ पकड़ते हुए कहा, "ऐसा नहीं करते बेटा, मत करो।" इसके बाद सिकंदर ने धीरे-धीरे उनके गाल को छुआ। जब सिकंदर ने कहा कि वह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे, तो अनुपम ने जवाब दिया, "तुम इसे पोस्ट नहीं करोगे। यह हमारे बीच की पर्सनल बात है।"
परिवार की जानकारी
सिकंदर खेर, अभिनेत्री किरण खेर और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं। किरण से पहले अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती कपूर से हुई थी, जो सिर्फ एक साल तक चली।














