अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल आज गुरुवार से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। अल्लू अर्जुन के फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए देर रात से ही थिएटर की ओर खींचे चले जा रहे हैं लेकिन ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे बताया गया है कि फिल्म के 3D प्रिंट उपलबध नहीं है जिसके चलते शो कैंसिल किए गए हैं जिसका असर बॉक्स बॉक्स ऑफिस कलेशन पर पड़ने वाला है।
फिल्म 'पुष्पा 2' का 3D वर्जन तैयार नहीं, शो रद्द
'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म का 3D संस्करण अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। इस वजह से 3D शोज की रिलीज़ में देरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिसंबर को होने वाले 3D शोज रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा, हिंदी वर्जन के मिडनाइट शोज भी 4 दिसंबर की रात को नहीं चलाए जाएंगे, जिससे दर्शकों को अपनी योजनाओं में बदलाव करना होगा।
3D प्रिंट में हो रही है देरी
मेकर्स ने बताया कि 3D प्रिंट तैयार होने में अभी कुछ और समय लगेगा। जो दर्शक मिडनाइट शोज देखने की योजना बना रहे थे, उन्हें अब 2D वर्जन देखने का विकल्प चुनना पड़ेगा।
मल्टीप्लेक्स मैनेजर्स का बयान
एक मल्टीप्लेक्स मैनेजर ने कहा, "हमने 3D शो के लिए पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अब हमें मेकर्स की ओर से 3D वर्जन की रिलीज टलने की जानकारी मिली है। कई दर्शकों ने पहले ही 3D शो के लिए टिकट बुक कर ली थी। अब उन्हें 2D वर्जन देखने के लिए विकल्प चुनना होगा या अपनी 3D टिकट की राशि वापस लेनी होगी।"
दर्शकों को करना होगा इंतजार
3D वर्जन में देरी से फिल्म देखने के उत्सुक दर्शकों में मायूसी है। हालांकि, मेकर्स ने भरोसा दिलाया है कि 3D वर्जन जल्द से जल्द दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
पेड प्रीव्यू में ‘पुष्पा 2’ की शानदार पकड़
4 दिसंबर की रात को ‘पुष्पा 2’ पेड प्रीव्यू के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म ने अब तक शानदार शुरुआत की है। अनुमान के मुताबिक, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी सीक्वल ने भारत में के सीमित स्थानों पर पेड प्रीव्यू में 8 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को प्रेस स्क्रीनिंग और प्रीमियर शो से हरी झंडी मिल गई है। पेड प्रीव्यू के आंकड़े देखने के बाद ये बात साफ हो गई है कि ‘पुष्पा 2’ की आंधी को अब कोई रोक नहीं पाएगा।