एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर शुरू की थी एक्टिंग

By: Pinki Sat, 01 May 2021 11:54:34

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर शुरू की थी एक्टिंग

बॉलीवुड और टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। पिछले कुछ दिनों से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। बिक्रमजीत के निधन के बाद फिल्म और टीवी जगत के कलाकार सदमे में है। फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है।

अशोक पंडित ने बिक्रमजीत के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'मेजर बिक्रमजीत की कोविड से सुबह हुई निधन की खबर सुनकर बहुत दुखा पहुंचा है। रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और करीबियों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।'

बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्या हो रहा है RIP।

निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- 'मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं। उन्होंवने आगे लिखा- 'प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। उनकी आत्मा को शांति मिले।' इसके साथ उन्होंने #Covid #Covid19 #CovidIndia हैशटैग का इस्तेमाल किया।

एक्टर अश्विन मुश्रान ने लिखा- 'बिक्रमजीत कंवरपाल गुजर गए हैं। उनसे मेरी पहली मुलाकात 2003-2004 में ऑडिशन की एक लाइन में खड़े होने के दौरान हुई थी। हम कई बार एक दूसरे से टकराए और संपर्क बनाए रखा। अलविदा मेजर… हम कही और किसी लाइन में मिलेंगे।'

बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। बिक्रमजीत कंवरपाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें फिल्म पेज 3, रॉकेट सिंह, सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं। वहीं, टीवी की बात करें तो उन्हें दिया और बाती हम, ये हैं चाहते, दिल ही तो है और अनिल कपूर 24 में देखा गया था।

ये भी पढ़े :

# धर्मेंद्र-हेमा मालिनी पिछले एक साल से नहीं मिले एक दूसरे से, सामने आई ये वजह

# कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे सितारों पर निया शर्मा ने कसा तंज, बोली- कहां लग रही हैं ये भी बता दो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com