बढ़ती उम्र का लक्षण हैं आंखों के नीचे आई झुर्रियां, इन उपायों से रातोंरात करें इन्हें गायब

By: Neha Tue, 20 Dec 2022 1:51:02

बढ़ती उम्र का लक्षण हैं आंखों के नीचे आई झुर्रियां, इन उपायों से रातोंरात करें इन्हें गायब

बेदाग़ और दमकती त्वचा की चाहत सभी महिलाओं को रहती हैं। त्वचा में आया ढ़ीलापन इसके आकर्षण को समाप्त कर देता हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं कि नींद पूरी ना लेने, तनाव में रहने और शरीर में पोषण की कमी होने की वजह से महिलाओं के आंखों के नीचे झुर्रियां आने लगती हैं। आमतौर पर रिंकल्स यानी झुर्रियों को बढ़ती उम्र का लक्षण माना जाता है। लेकिन जब यह उम्र से पहले आने लगे तो चिंता का कारण बन जाती हैं। कई महिलाऐं सर्जरी के जरिए झुर्रियों से छुटकारा पाने का प्रयास करती हैं जो महंगा पड़ सकता हैं। ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं जो इन झुर्रियों को रातोंरात गायब कर देंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

बादाम तेल

रात को सोने से पहले दो से तीन बूंद बादाम का तेल लेकर आप इससे अपने चेहरे की मालिश करें और फिर सो जाएं। यह आपके चेहरे पर ओवर नाइट फेस मास्क की तरह काम करेगा। बादाम के तेल में भी विटमिन-ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा कई दूसरे माइक्रो न्यूट्रिऐंट्स से भी यह तेल भरपूर होता है।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

बेसन और हल्दी

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप बेसन और हल्दी का उपयोग करें। इसके लिए आप एक कटोरे में एक चम्मच बेसन, दो चुटकी हल्दी और 5 बूंद जैतून के तेल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं और करीब 25 मिनट तक रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। ऐसा कुछ दिन करने से आपको झुर्रियों से निजात मिलेगी।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल और हल्दी पाउडर

एक चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को झुर्रियों पर लगाएं 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें। एक और तरीका है कि रात के सोने से पहले नारियल तेल से चेहरे की अच्छी तरह से मालिश करें और सुबह इसे धो लें। ऐसा करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और बारीक रेखाएं भी कम होती हैं।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

टमाटर, संतरा और पपीता

चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए आप एक कटोरे में टमाटर, संतरे दोनों का गूदा लें और इसमें दो चम्मच पपीते का गूदा भी मिलाएं। इसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच ग्लिसरीन डालकर इसे अच्छे से मिक्सर में पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 25 मिनट तक लगा रहने दें। इससे आपकी चेहरे की झुर्रियां कम होगी। आपके चेहरे पर नजर आने वाले दाग धब्बे दूर होंगे और आपके चेहरे में ग्लो नजर आएगा।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

दही और जैतून का तेल

इनसे बना फेस पैक त्वचा को रिंकल फ्री करने के साथ-साथ ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने में भी मददगार होता है। साथ ही लैक्टिक एसिड और नेचुरल एंजाइम से भरपूर दही स्किन सेल्स को साफ करके त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने का काम करती है। वहीं एंटी-ऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स माने जाने वाले जैतून के तेल में मौजूद विटामिन ए, डी, ई और विटामिन के सूरज की यूवी रेज से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होता है।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

मक्का और ज्वार का आटा

मक्का और ज्वार का आटा भी चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार होता है। इसके लिए आप मक्का और ज्वार का आटा समान मात्रा में लेकर इसमें मलाई डालें और अच्छे से मिला ले। जब यह अच्छे से मिल जाए। तो इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं और इसे सूखने दें। जब यह अच्छे से सूख जाएं, तब आप अपने चेहरे को पानी से धो लें। आपको बता दें कि ज्वार का आटा डेड सेल्स को हटाता है और मक्के का आटा स्किन को टाइट करता है। इसलिए यह आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे झुर्रियां बहुत जल्दी हटेगी। इसी के साथ मलाई चेहरे को नमी प्रदान करती है।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

ऐलोवेरा जेल

ऐलोवेरा जेल भी ऐसा प्रभावी नुस्खा है, जो त्वचा पर एक रात में असर दिखाता है। इसे ओवर नाइट मास्क के रूप में उपयोग कर सकती हैं और त्वचा में कसावट ला सकती हैं। बेहतर रहेगा कि रात को सोने से पहले आप चेहरे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। इसके लिए एलोवेरा की पत्ती को काटकर उससे जेल निकालें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगा लें। फिर सो जाएं। सुबह उठकर आप अपनी त्वचा पर एक खास फ्रेशनेस देखेंगी। नियमित उपयोग से यह चेहरे की झुर्रियां पूरी तरह गायब कर देगा।

wrinkles under the eyes are a sign of aging make them disappear overnight with these remedies,beauty tips,beauty hacks

दही और उड़द की दाल

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए उड़द की दाल के साथ दही का उपयोग भी फायदेमंद होता है। आप एक चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल पीसकर मिलाएं और इसे अच्छी तरह पेस्ट बनाकर चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं और करीब आधे घंटे रहने दे। जब यह पेस्ट अच्छे से सूख जाए, तो अपने चेहरे और गर्दन को पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन करने से आपको काफी आराम मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com