इन 10 नेल आर्ट की मदद से दें नाखूनों को आकर्षक लुक, देखते रह जाएंगे सभी

By: Neha Thu, 05 Jan 2023 2:18:58

इन 10 नेल आर्ट की मदद से दें नाखूनों को आकर्षक लुक, देखते रह जाएंगे सभी

आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाने में कई चीजों की मदद लगती हैं जिसमें से एक हैं आपके नाखून जिनकी खूबसूरती आपके आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल को और सजाने का काम करते हैं। इन नाखूनों को आकर्षक बनाने के लिए आप मेनीक्योर और पेडीक्योर ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन आजकल नेल आर्ट का ट्रेंड भी हैं जो हमारे आउटफिट को कम्प्लीट करते हुए उसे एक यूनीक टच भी दे सकता है। वैसे तो नेल आर्ट के बहुत बारीक और मुश्किल डिजाइंस सैलून या नेल आर्टिस्ट से ही बनवाने पड़ते हैं, लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी नेल आर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर पर आसानी से बनाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

जिकजेक डिजाइन नेल आर्ट

इस नेल आर्ट को बनाना बेहद ही आसान है। अगर आप इसकी परफेक्ट शेप नहीं दे पा रही हैं तो बस आपको करना इतना है कि आप पहले नाखून पर एक नेल पेंट लगाएं। और फिर उसके सूखने के बाद आप ट्रांसपेरेंट सेलो टेप लगाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं। इस तरह ट्रांसपेरेंट सेलो टेप की मदद से आप मनचाहा जिकजेक डिजाइन परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

चेक नेल आर्ट

ड्रेसेस हो या नेल आर्ट इन दिनों चेक्स डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। सुहागरात नेल पेंट में सिंपल और सोबर डिजाइन करना चाहती है तो सिंपल कलर अप्लाई कर नेल पेंट से ही क्रिस क्रॉस लकीरें खींचें।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

डबल शेड नेल आर्ट

इन दिनों डबल शेड नेल आर्ट काफी पसंद किया जा रहा है। इस दौरान नाखून को 2 कलर के शेड दिए जाते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार नेल पेंट का कलर चुन सकती हैं।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

मार्बल लुक नेल आर्ट

नेल्स में मार्बल लुक भी बेहद बेहतरीन लगता है और आप प्लास्टिक कवर की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं। बस आप पहले बेस कलर का कोट लगाएं और अब प्लास्टिक कवर को क्रंच करें। इसके बाद दूसरे कलर का कोट लगाएं और क्रंच किए हुए प्लास्टिक कवर को बेहद हल्के हाथों से नेल पेंट के ऊपर डैब करें। अब आपके मार्बल नेल्स तैयार हैं।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

पेस्टल कलर नेल आर्ट

पेस्टल कलर नेल आर्ट भी महिलाएं इन दिनों काफी पसंद कर रही हैं। ये आपको कूल लुक देने का काम करता है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

फ्लोरल नेल आर्ट

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन को आप प्लेन ऑउटफिट से लेकर वेस्टर्न स्टाइल तक के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल करें और कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान से चुनें ताकि आपके नेल आर्ट का डिजाइन खिलकर सामने आए।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

पोल्का डॉट्स नेल आर्ट

पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स सभी को खूब पसंद आते हैं। अगर आप अपने नेल्स को अपने पोल्का डॉट्स आउटफिट से मैच करना चाहती हैं तो उन पर ये आसान पोल्का डॉट्स डिजाइन बनाएं और बन जाएं मैचिंग क्वीन।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

ग्लिटर नेल आर्ट

पार्टी के लिए आप ग्लिटर नेल आर्ट करा सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देगा। आप इस तरह के डिजाइन के लिए नेल स्टीकर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

स्टोन वर्क नेल आर्ट

आजकल नेल आर्ट में स्टोन वर्क काफी ज्यादा इन है। आपको बता दें कि इस तरह का डिजाइन खासतौर पर ब्राइड्स के लिए किया जाता है। यह डिजाइन देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है और उभर कर आता है। आप चाहें तो स्टोन के साथ नेल्स में मोती भी लगवा सकती हैं।

with the help of these 10 nail art give an attractive look to your nails everyone will be amazed,beauty tips,beauty hacks

जियोमेट्रिक डिजाइन नेल आर्ट

जियोमेट्रिक डिजाइन्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ये डिजाइन्स किसी भी आउटफिट या किसी भी पैटर्न पर काफी अच्छे लगते हैं। अगर आपको भी जियोमेट्रिक डिजाइन्स का क्रेज है, तो इन खूबसूरत और सिंपल जियोमेट्रिक डिजाइ्नस को ट्राय जरूर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com