सर्दियों में देना चाहते हैं चेहरे को इंस्टेंट निखार, इन तरीकों की मदद से आएगी चमक

By: Neha Sat, 10 Dec 2022 4:01:04

सर्दियों में देना चाहते हैं चेहरे को इंस्टेंट निखार, इन तरीकों की मदद से आएगी चमक

हर महिला चाहती हैं कि हर मौसम में उनकी स्किन खिलखिलाती और दमकती हुई नजर आए। लेकिन सर्दियों के मौसम में यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से चेहरे के निखार को बनाए रखान बेहद कठिन हो जाता है और त्वचा की चमक खोने लगती हैं। इसलिए सर्दियों में आपकी स्किन को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। लेकिन जब बात किसी पार्टी या समारोह में शामिल होने की हो, तो महिलाओं को इंस्टेंट निखार की जरूरत पड़ती हैं और इसे पाने में मदद करती हैं कुछ कुदरती चीजें। आज इस कड़ी में हम आपको सर्दियों में चेहरे की ख़ूबसूरती को बरकरार रखने और इंस्टेंट निखार पाने के लिए कुछ फेसपैक की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

want to give instant glow to the face in winter with the help of these methods it will glow,beauty tips,beauty hacks

बादाम का इस्तेमाल

चेहरे पर निखार पाने के लिए आप बादाम और दूध का फेसपैक बना सकते हैं। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 7 से 8 बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद अगले दिन इस बादाम को दो चम्मच दूध के साथ पीस लें। तैयार पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लेँ। फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे की सफाई कर लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। सर्दियों में यह फेसपैक आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में असरदार है।

want to give instant glow to the face in winter with the help of these methods it will glow,beauty tips,beauty hacks

कॉफी पाउडर और नारियल तेल का इस्तेमाल

कॉफी पाउडर एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटर है, जो कि स्किन को गहराई से साफ करता है। यह ब्लड सर्कूलेशन बेहतर बनाता है। ये पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। नारियल का तेल लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है। अब एक कटोरी में, 1 टीस्पून कॉफी पाउडर लें और 2 टीस्पून नारियल का तेल मिलाएं। तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने तक छोड़ दें। फिर अपने हाथों पर थोड़ा पानी लेकर सर्कूलर मोशन में 5 मिनट तक मसाज करें और इसे धो लें।

want to give instant glow to the face in winter with the help of these methods it will glow,beauty tips,beauty hacks

हाइड्रेशन मास्क का इस्तेमाल

सर्दियों में हवा बहुत ज्यादा ड्राई होती है, जिसके कारण स्किन के ड्राई होने के चांसेज बहुत ज्यादा होते हैंं। इसके लिए हाइड्रेशन मास्क का इस्तेमाल करें। हाइड्रेशन मास्क को 10 मिनट तक लगाकर रखें। इससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो जाएगी। आप चाहे तो घर पर ही हाइड्रेशन मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक मिक्सिंग बाउल में पके केले को मैश करें। फिर इसमें शहद के 2 बड़े चम्मच डालकर और अच्छी तरह मिलाएं। वैकल्पिक रूप से आप इसमें संतरे का रस की 1 चम्मच मिला सकती हैं। इस हाइड्रेटिंग मास्क को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। फिर अपनी त्वचा पर मास्क से मालिश करें, जिससे आपके टी-ज़ोन को पूरी तरह से कवर किया जा सके। सभी हाइड्रेटिंग फायदे पाने के लिए इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर छोड़ दें। गुनगुने पानी से साफ कर लें।

want to give instant glow to the face in winter with the help of these methods it will glow,beauty tips,beauty hacks

खीरे का इस्तेमाल

स्किन पर निखार बढ़ाने के लिए खीरा भी आपके लिए लाभकारी होता है। सर्दियों में खीरा फेसपैक को लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच खीरे का रस लें। अब इसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकती है। सप्ताह में दो बार इस फेसपैक को लगाने से आपको काफी लाभ मिलेगा। साथ ही स्किन की कई परेशानियां दूर होंगी।

want to give instant glow to the face in winter with the help of these methods it will glow,beauty tips,beauty hacks

दूध क्रीम और हल्दी का इस्तेमाल

दूध क्रीम और हल्दी का फेस पैक सर्दियों में उन लोगों के लिए सबसे अधिक लाभकारी है, जिनकी त्वचा ड्राई भी है और संवेदनशील भी। क्योंकि ऐसी त्वचा बहुत तेजी से अपनी नमी खोती है और सर्द हवा के थपेड़े उसे बेजान बना देते हैं। ऐसे में दूध क्रीम त्वचा को अंदर से पोषण देती है तो हल्दी ड्राईनेस के कारण होनेवाली त्वचा संबंधी समस्याओं को बढ़ने से रोकती है। इसके लिए आपको आवश्यकता होगी, 1 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच दूध क्रीम और थोड़ा से दूध की। इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और तब तक मिक्स करते रहें जब तक एक थिक पेस्ट न बन जाए। तैयार फेस पैक चेहरे पर लगाएं। आप इस फेस पैक को कॉस्मेटिक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मात्र 10 मिनट के लिए चेहरे पर पैक लगाकर छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ा लें।

want to give instant glow to the face in winter with the help of these methods it will glow,beauty tips,beauty hacks

गाजर का इस्तेमाल

स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए आप इसका फेसपैक यूज कर सकते हैं। गाजर का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 चम्मच गाजर का जूस लें। इसमें आधा-आधा चम्मच शहद, हल्दी, दही और बेसन मिक्स कर दीजिए। सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर चमक वापस लौट सकती है। सप्ताह में तीन बार इस फेसपैक को लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com