गर्मियों में करें दही से बने इन हेयर मास्क का इस्तेमाल, बालों की कई समस्याएं होंगी दूर

By: Ankur Wed, 29 Mar 2023 4:54:06

गर्मियों में करें दही से बने इन हेयर मास्क का इस्तेमाल, बालों की कई समस्याएं होंगी दूर

बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। सभी चाहते हैं कि उनके बाल मजबूत, घने और शाइनी हो। लेकिन धूप, धूल और प्रदूषण के कारण बाल काफी बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। इसके कारण समय से पहले बालों का सफेद होना, झड़ना, रूसी और डैमेज हेयर जैसी समस्याएं सामने आती हैं। गर्मियों के आने वाले दिनों में तो यह समस्या और बढ़ जाती हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए बालों को पोषण देने की जरूरत होती है। ऐसे में गर्मियों के दिनों में दही बहुत फायदेमंद साबित होगा। बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए दही का प्रयोग करके दो मुंहें बालों की समस्या, बालों के रूखेपन और बालों के प्राकृतिक रंग में सुधार देखने को मिल सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दही से बने कुछ हेयर मास्क के बारे में...

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और आलू का हेयर मास्क

यह स्कैल्प से गंदगी को साफ करने और रूसी से छुटकारा दिलाने में मददगार है। यह बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और बालों को समय सफेद होने से भी बचाता है। आलू और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक आलू बर्तन में आलू का रस निकाल लें। इसे अच्छी तरह छानलें। आलू के रस में 2-3 बड़े चम्मच दही डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें। होममेड दही-आलू हेयर मास्क तैयार है। आलू के रस और दही के इस मिश्रण से बालों के रोम और स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। इसे 1 घंटे के लिए अपने बालों पर लगाकर छोड़ दें। उसके बाद एक सौम्य शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें। आप इस हेयर मास्क को हफ्ते 1-2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से न सिर्फ आपके बालों को मजबूती मिलेगी, हेयर फॉल से राहत मिलगे, बालों की ग्रोथ होगी साथ ही आपके बाल घने और चमकदार बनेंगे।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और करी पत्ते का हेयर मास्क

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला करीपत्ता आपके बालों के लिए भी काफी असरदार होता है। मुट्ठीभर करीपत्ते को पीसकर इस पेस्ट को एक कप दही में मिक्स कर लें। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। करीब एक घंटे लगा रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें। करीपत्ते और दही से बना ये मास्क आपके बालों को असमय सफेद होने से रोकता है। बालों को सॉफ्ट बनाता है और हेयर फॉल को कंट्रोल करता है।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और नींबू का हेयर मास्क

बालों के लिए दही के साथ नींबू के रस को प्रयोग करने के लाभ होता है। दरअसल, नींबू में विटामिन-ए पाया जाता है, जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। इसके अलावा, नींबू का प्रयोग बालों को चमकदार बनाने के लिए भी किया जाता है। नींबू लगाने से बालों में डैंड्रफ नहीं होती है, और इसे दही के साथ मिलाकर लगाया जाए तो यह बालों के लिए और फायदेमंद है। इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच नींबू का रस, एक कटोरी दही में नारियल तेल की 2-4 बूंदें डालें। सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस हेयर मास्क को करीब 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। अब शैम्पू से बालों को अच्छी तरह धो लें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क

अगर आप गर्मी या बारिश के मौसम में बाल झड़ने का समस्या रहती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप दही, मुल्तानी मिट्टी और त्रिफला से बना हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में दही, त्रिफला चूर्ण, मुल्तानी मिट्टी सभी 2-2 चम्मच लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों में लगाएं। 2 घंटे बाद बालों को साफ कर लें। बाल झड़ने की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और अंडे का हेयर मास्क

दही और अंडे का हेयर मास्क बालों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। जैसा कि आपको ऊपर बताया जा चुका है कि बालों के विकास के लिए दही उपयोगी है। वहीं, अंडे में ऐसे चिकित्सकीय गुण पाए जाते हैं, जो बालों का झड़ना, बालों की रूसी और बालों के रूखेपन से निजात दिलाने में प्रभावी रूप से कार्य कर सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, दही और अंडे के मिश्रण को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है। लेकिन, ध्यान रहे कि अगर किसी व्यक्ति को अंडे से ऐलर्जी हो, तो वो इस हेयर मास्क का उपयोग न करे। इसके लिए कच्चे अंडे को तोड़कर दही में मिला लें। अब दही और अंडे के इस मिश्रण को लगभग 1 मिनट तक अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगा लें। इसके करीब 10 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार दोहराया जा सकता है।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और जैतून तेल का हेयर मास्क

इसे बनाने के लिए दही और तेल को मिलाएं और एक तरफ रख दें। एक जग में नींबू का रस और पानी का मिश्रण बना लें। फिर अपने बालों को शैम्पू करने के बाद, अपने नम बालों पर दही-तेल का हेयर मास्क लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद, बालों को धो लें। अपने बालों को फिर से नींबू पानी से धोएं। इस प्रोसेस को महीने में कम से कम तीन बार दोहराएं।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और केले का हेयर मास्क

केले और दही का मिश्रण सिर को हाइड्रेट रखता है और बालों के पोषण के लिए भी यह काफी लाभदायक है। एक चम्मच दही में पका हुआ आधा केला, 3 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद शैंपू से धो लें। बालों की मज़बूती के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

how curd can improve your hair health,benefits of using curd for hair,curd hair mask recipes for healthy hair,how to use curd for hair growth and strengthening,curd and lemon hair mask for dandruff treatment,curd and honey hair mask for shiny and silky hair,how to use curd for hair conditioning,curd and egg hair mask for hair repair and damage control,how to use curd for hair fall control,diy curd hair packs for smooth and lustrous hair

दही और मेथी का हेयर मास्क

अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो गए हैं तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप दही, मेथी और आंवले का हेयर मास्क बनाएं। इसके लिए दही और मेथी के पाउडर को मिक्स करें। फिर इसमें आंवला के पाउडर बनाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस हेयर मास्क को बालों में लगाकर कम के कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में बालों को सादे पानी से धो दे। बाल चमकदार और हेल्दी हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर आने लगते हैं डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन, ये गलतियां बनती हैं बड़ी वजह

# बालों को सुंदर और मजबूत बनाएगी बीयर, आजमाए इससे बने ये 6 हेयर मास्क

# गर्मियों में पेट के लिए अमृत साबित होते हैं ये 10 देसी-विदेशी प्रोबायोटिक्स रिच फूड्स

# शरीर की गर्मी को कम करने का काम करेंगे ये 10 आहार, देंगे अंदरूनी तौर पर ठंडक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com