हल्दी के ये गुण जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान, हेयर से जुडी सभी समस्याओं से दिलाती है निजात

By: Karishma Thu, 15 Dec 2022 1:45:41

हल्दी के ये गुण जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान, हेयर से जुडी सभी समस्याओं से दिलाती है निजात

हल्‍दीएक ऐसी औषधि है जो कई गुणों से भरपूर होती है क्योंकिएंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्‍ट‍िक, एंटीफंगल गुण होते हैं। हल्दीहमारी त्‍वचा ही नहीं बल्‍क‍ि बालों के ल‍िए भी फायदेमंद होती है। हल्‍दी में हल्‍दी में मौजूद करक्‍यूम‍िन से बालों से जुड़ी कई समस्‍याएं दूर हो सकती हैं। ज‍िन लोगों को बाल झड़ने, पतले बालों की समस्‍या, रूसी की परेशानी या स्‍कैल्‍प से जुड़ी कोई अन्‍य समस्‍या है, वो हल्‍दी से बने हेयर पैक का इस्‍तेमालकर अपने बालों की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकते है। आपको बता दे कि हल्‍दी एक नैचुरल इंग्रीड‍िएंट है इसल‍िए आप इसे ब‍िना किसी ह‍िचक के उपयोग में ले सकती है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे की आप हल्दी को कैसे अपने हेयर पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन सबसे पहले हम यह जान लेते है कि हल्दी के बालों के लिए क्या फायदे है।

turmeric hair care tips in hindi,beauty tips,beauty hacks,hair care tips in hindi,turmeric for hair,beauty tips in hindi

हल्दी के बालों के लिए फायदे

हल्दी मेंएंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है। वहीँपतले बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है वहीं बालों की ग्रोथ में भी हल्दी काफी कारगर साबित होती है। हल्दी से स्कैल्प इन्फेक्शन और सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है और हेयर क्यूटिकल्स से जुडीसमस्या का भी समाधान मिलता है। साथ ही हल्दी सेबालों को पोषण म‍िलता है, बाल मुलायम बनते हैं।

turmeric hair care tips in hindi,beauty tips,beauty hacks,hair care tips in hindi,turmeric for hair,beauty tips in hindi

हल्दी के हेयर पैक

हल्दी और दूध से बना हेयर मास्क

हल्दी का दूध जितनाहमारे शरीर और पेट के लिए सही रहता है उतना ही हल्दी और दूध का हेयर मास्क भी हमारे बालों के लिए बहुत उपयोगी है। इस हेयर पैक के लिए आप 2 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर में एक चम्‍मच दूध म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों की जड़ और ट‍िप्‍स पर लगा लें। फ‍िर आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो ले। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। आप इस हेयर पैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।

turmeric hair care tips in hindi,beauty tips,beauty hacks,hair care tips in hindi,turmeric for hair,beauty tips in hindi

हल्दी और दही का हेयर मास्क

बालों को मुलायम बनाने और उन्हें पोषण देने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप2 चम्मचहल्‍दी पाउडर में 1 चम्‍मच दही म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को स्‍कैल्‍प और बालों पर अच्छे से लगाएं। 30 म‍िनट बाद इस म‍िश्रण को पानी से साफ कर लें। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल सेस्‍कैल्‍प में संक्रमण या पपड़ी जमने की समस्‍या दूर होगी।

turmeric hair care tips in hindi,beauty tips,beauty hacks,hair care tips in hindi,turmeric for hair,beauty tips in hindi

हल्दी और अंडे का हेयर मास्क

अंडा वैसे ही बालों में कडीशनरऔर प्रोटीन देने का काम करता है और जब अंडे को हल्दी के साथ मिलाकर हेयर मास्क बना लिया जाये तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। इस मास्क के लिए आप1 अंडे में 2 चम्‍मच हल्‍दी म‍िलाएं। इसे अच्‍छी तरह से म‍िक्‍स करें। स्‍कैल्‍प और बालों पर अच्‍छी तरह से अप्‍लाई करें। 30 म‍िनट बाद माइल्‍ड शैंपू से स‍िर धो लें। इस हेयर पैक को लगाने से बाल लंबे होंगे और हेयर फॉल की समस्‍याभी दूर होगी।

turmeric hair care tips in hindi,beauty tips,beauty hacks,hair care tips in hindi,turmeric for hair,beauty tips in hindi

ओलिव ऑयल और हल्दी का हेयर मास्क

इस हेयर पैक को बनाने के ल‍िए 2 चम्‍मच हल्‍दी में 1 बड़ा चम्‍मच जैतून का तेल म‍िलाएं। अगर आपका स्‍कैल्‍प ऑयली है, तो नींबू का रस भी म‍िला सकते हैं। इस हेयर पैक को बालों पर 45 म‍िनट के ल‍िए लगाकर छोड़ दें। जब हेयर पैक सूख जाए, तो बालों को शैंपू करके साफ कर लें। हफ्ते में 1 बार इस हेयर पैक को लगा सकते हैं।

turmeric hair care tips in hindi,beauty tips,beauty hacks,hair care tips in hindi,turmeric for hair,beauty tips in hindi

हल्दी और नारियल तेल वाला हेयर मास्क

इस हेयर मास्क के लिए आप2 चम्‍मच हल्‍दी में 1 चम्‍मच नार‍ियल का तेल म‍िलाएं। इसकेबाद इसम‍िश्रण को गैस पर रखकर 15 म‍िनट के लिए धीमी आंच पर गर्म करें। फ‍िर ठंडा करने के बाद स्‍कैल्‍प की माल‍िश करें। ये आपके बालों को गिरने से रोकेगासाथ ही आप बालों को साफ करने वाले शैंपू में भी हल्‍दी पाउडर म‍िलाकर लगा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com