स्किन के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद हैं हल्दी, जानें इसके फायदे और हेयर मास्क

By: Kratika Sat, 04 Mar 2023 9:24:23

स्किन के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद हैं हल्दी, जानें इसके फायदे और हेयर मास्क

प्राचीन समय से ही हल्दी का इस्तेमाल स्किन को निखार देने के लिए किया जा रहा हैं। लेकिन यही हल्दी प्राकृतिक जड़ी बूटी की तरह काम करती है जो स्किन के साथ ही बालों को भी फायदा पहुंचाती हैं। हल्दी एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को बेहतन बनाने का काम भी करती हैं। स्कैल्प पर हल्दी लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बालों की ग्रोथ पर भी प्रभाव पड़ता है। जिन लोगों को बाल झड़ने, पतले बालों की समस्या, रूसी की परेशानी या स्कैल्प से जुड़ी कोई अन्य समस्या है, वो हल्दी से बने हेयर पैक का इस्तेमाल बालों पर कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हल्दी से बालों को मिलने वाले फायदे और इससे बने हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...


turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

हल्दी से बालों को मिलने वाले फायदे

टूटना होगा कम

बालों में हल्दी लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम होता है। बता दें बालों में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को ड्राइनेस की समस्या से बचाने का काम करते हैं इसके साथ ही उन्हें मजबूत बनाते हैं।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

रूसी के उपचार में मदद करे

एक रिसर्च के अनुसार, हल्दी में एंटी डैंड्रफ (रूसी दूर करने वाला) प्रभाव होता है। इस वजह से बालों में हल्दी लगाने से रूसी की समस्या से निजात पाया जा सकता है। हल्दी के इस प्रभाव को बढ़ाने के लिए इसमें नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। दोनों के मिश्रण का तेल लगाने से रूसी का कारण बनाने वाले फंगस पिट्रोस्पोरम ओवल को खत्म किया जा सकता है।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

सफेद बालों से मिलेगी राहत

बता दें हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो बालों का रंग बदलने में मदद करता है। बालों में हल्दी का हेयर मास्क लगाने से सफेद बालों की समस्या से निजात मिलता है। वहीं अगर आप रोजाना हल्दी का हेयर मास्क लगाते हैं तो कुछ दिनों में ही बाल काले होने लगते हैं।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

बालों का रंग रखे बरकरार

हल्दी का इस्तेमाल वक्त से पहले बालों के सफेद होने के जोखिम को भी कम कर सकता है। दरअसल, एक शोध में पाया गया कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक कंपाउंड में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सफेद बालों की समस्या को कम कर सकते हैं। सफेद बालों को काला बनाने के उपाय के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसकी मात्रा का खास ख्याल रखें। बेहतर होगा कि किसी त्वचा विशेषज्ञ की देखरेख में ही बालों के लिए हल्दी का इस्तेमाल करें।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

हल्दी से बने हेयर मास्क

हल्दी और दही का हेयर मास्क

2 हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद इस मिश्रण को पानी से साफ कर लें। हल्दी और दही के इस्तेमाल से बाल मुलायम बनेंगे और बालों को पोषण मिलेगा। साथ ही स्कैल्प में संक्रमण या पपड़ी जमने की समस्या दूर होगी।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

हल्दी और नारियल तेल का हेयर मास्क

एक बाउल में 4 चम्मच नारियल तेल और 1 से 2 कच्ची हल्दी की गांठ को पीसकर डालें। अब तेल को 2 मिनट तक गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो हल्दी को निचोड़कर सारा तेल निकाल लें। जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद बाल शैम्पू से धो लें। सप्ताह में एक बार इस हेयर पैक को लगाएं।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

हल्दी और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क

हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले जैतून के तेल को एक बाउल में लें। इसमें हल्दी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं। यदि आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसके पेस्ट को तेल में मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। दोनों सामग्रियों की अच्छी तरह मिक्स करके आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा। इस्येमल के लिए अपने बालों में जड़ से लेकर सिरे तक इस तेल की मालिश करें। कम से कम 15 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट के लिए हेयर मास्क बालों पर लगाए रखें।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

हल्दी और एलोवेरा का हेयर मास्क

सबसे पहले एक बाउल में दूध और एलोवेरा जैल लें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण में हल्दी डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। 30 मिनट बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। आप चाहे तो बालों में शैंपू भी लगा सकती हैं। इस होम मेड हेयर पैक को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

turmeric benefits for hair,turmeric hair masks

हल्दी और अंडे का हेयर मास्क

एक कटोरी में 2 अंडा और 2 चम्मच शहद मिलाएं और इसमें 2 चम्मच हल्दी पाउडर डाल लें। अब तैयार हुए इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेट लें। अब इसे बालों की जड़ों और सिर में लगाएं। आधे घंटे बाद ठंडे पानी और शैंपू से बालों को धो लें। इस हेयर पैक का प्रयोग सप्ताह में एक बार किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com