गर्मियों के दिनों में परेशान करती हैं जांघों के बीच हुई खुजली, इन उपायों से मिलेगा आराम

By: Kratika Sat, 25 Feb 2023 4:29:18

गर्मियों के दिनों में परेशान करती हैं जांघों के बीच हुई खुजली, इन उपायों से मिलेगा आराम

मौसम में बदलाव होने लगा हैं और तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया हैं। गर्मियों के इन दिनों में पसीने की वजह से स्किन से जुड़ी कई समस्या होने का डर बना रहता हैं। ऐसी ही एक समस्या हैं जांघों के बीच खुजली होना जिसमें कि पसीना या टाइट अंडरवेयर के कारण रैशेज और स्किन एलर्जी के कारण होता हैं। गर्मी के दिनों में जब आपके जांघ चलने के दौरान एक-दूसरे से रगड़ खाते हैं, तभी भी यह समस्या उत्पन्न होती हैं। इससे जितना जल्दी छुटकारा पा लिया जाए अच्छा हैं, क्योंकि नजरअंदाज करने से स्थिति ओर बिगड़ने लगेगी। इससे बचने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

नारियल तेल

नारियल तेल में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण शरीर के रैशेज और एलर्जी को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। नारियल तेल गर्मियों में आपकी स्किन को ठंडक भी पहुंचाता है। इससे होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं। नारियल का तेल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है। इसके लिए आप हाथों में नारियल तेल की कुछ बूंदें ले लें। फिर उसे हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे स्किन में काफी आराम मिलता है।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

एलोवेरा

रैशेज़, खुजली और जलन जैसी कई समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा बहुत असरदार होता है। एलोवेरा जेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें। इसे कॉटन की मदद से रैशेज वाली जगह लगाएं। आराम से इसे सूखने दें उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। दिन में दो बार रोज़ाना इस्तेमाल करें जब तक रैशेज दूर नहीं हो जाते।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

अजवाइन

अजवाइन की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन के, मैंगनीज, आयरन, विटामिन ई और ट्रिप्टोफैन पाया जाता है, जो स्किन की एलर्जी दूर करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी दूर कर सकता है। कई बार स्किन एलर्जी की वजह से आपकी स्किन में दाग के निशान आ सकते हैं। इससे बचने के लिए आप अजवाइन के पत्तों को पीसकर लगा सकते हैं या फिर अजवाइन पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

शहद

एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद भी त्वचा पर होने वाले रेशैज दूर करने का कारगर घरेलू उपाय है। इसके इस्तेमाल के लिए दो टेबलस्पून शहद में बस एक टेबलस्पून पानी मिलाएं। कॉटन पैड या हाथ से ही इसे रैशेज वाली जगह अच्छी तरह से लगाएं। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

टी बैग

टी बैग में नैचुरली एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए काफी लाभकारी हो सकते हैं। आप जांघों के बीच की खुजली दूर करने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन के रैशेज और दाग-धब्बे ठीक हो सकते हैं। आप चाहे तो टी बैग को सूखाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या टी बैग को पानी के साथ उबालकर इसको कॉटन में भिगोकर फिर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और खुजली होने पर इसे रैशेज में लगाएं।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

धनिया के पत्ते

धनिया के पत्ते भी रैशेज़ की समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। इसके लिए एक मुट्ठी धनिया के पत्तों को नींबू के रस के साथ पीस लें। पेस्ट को रेशैज वाली जगह पर अच्छी तरह से लगाएं और कम से कम 15-20 मिनट तक लगाकर रखें।उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। दिन में तीन बार लगाएं।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

कपूर

कपूर खुजली के लिए रामबाण उपाय माना जाता है। इसे लगाने से जांघों के बीच की खुजली दूर हो सकती है। साथ ही यह जलन और खुजली से भी आराम दिला सकता है। इसके अलावा आप चाहे तो कपूर पाउडर बनाकर इसे स्किन पर रात को लगाकर सो सकते हैं।

tips to treat itching between the thighs in summers,beuaty tips,beauty hacks

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है। यह फंगल इंफेक्शन के दौरान होने वाली खुजली से आराम दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा यह कैंडिडा और कवक के विकास को रोकने में मददगार हो सकता है। जांघों के बीच फंगल इंफेक्शन होने पर एक स्प्रे बोतल में पानी और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में भरें। अब इसे अच्छे से मिक्स करके प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद आप इसे फ्रिज या किसी ठंडे स्थान पर रखें और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com