बेजान, रूखी त्वचा से है आप भी परेशान, इन तरीकों से सर्दियों में रखे स्किन को हाइड्रेट
By: Karishma Wed, 14 Dec 2022 12:49:05
हम अपनी स्किन के लिए ना जाने कितने तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलूउपाय अपनाते है। लेकिन जब बात सर्दियों की आती है तो इस मौसम में स्किन का ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है क्योंकि सर्द हवाओं से इस मौसम में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। स्किन ड्राई होने के कारण फ्लेकी भी हो जाती है। इसलिए आपको इस मौसम में ये जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आप किन प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट रख सकते है।अगर आप सर्दियों के मौसम में स्किन केयर करते समय कंफ्यूज रहती हैं कि किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा हाइड्रेटेड नजर आए तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है।चेहरे पर गर्म पानी के उपयोग से बचेसर्दियों में आमतौर पर जो सब लोग गलती करते है वो ये कि सर्दियों में चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना।स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए चेहरे पर गर्म पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करें। गर्म पानी से स्किन को वॉश करने से स्किन ड्राई होती है। गर्म पानी स्किन का नैचुरल ऑयल निकाल देता है जिससे स्किन रूखी और बेजान दिखती है।
सही मॉइस्चराइजर का चुनाव
सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट बनाने के लिए जो सबसे जरूरीबात है वह है अपनी स्किन केलिए सही मॉइस्चराइजर का चुनाव करना।मॉइश्चराइजर चुनते समय आपको ध्यान रखना होगा कि उसे बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आप सर्दियों के लिए आप किसी ऐसे मॉइश्चराइजर को चुनें जो आपकी त्वचा को बूस्ट करने में मदद करें। इसके लिए आपविटामिन- ई, नारियल के तेल , पपीता, ग्लिसरीन वाले किसी भी प्रोडक्ट के मॉइस्चराइजर का चुनाव कर सकती है।
फेस ऑयल का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है जिसके कारण त्वचा खींची हुई सी नजर आने लगती है। स्किन के ड्राई होने के कारण कई बार स्किन में रैश होने की समस्या भी सामने आती है। इसका ख्याल रखने के लिए आप रात के समय फेस ऑयल का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो फेस ऑयल का इस्तेमाल दिन में स्किन केयर करते समय भी कर सकती हैं। बता दे की फेस ऑयल आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देने में मदद करेगा। साथ ही आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड भी बनाएगा। आप चाहे तो फेस ऑयल, सीरम, शीट मास्क जैसी कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्किन को करेएक्सफोलिएट
सर्दियों में स्किन ड्राई होने के कारण फ्लेकीहो जाती है ऐसे में स्किन कोएक्सफोलिएट करना बहुत जरुरीहोता है।चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट करते समय ध्यान रहे कि आप हल्के हाथों का इस्तेमाल करें, जिससे आप कम प्रेशर के साथ आसानी से अपने चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल कर पाएं। साथ ही फेस स्क्रब को चुनते समय आप अपनी स्किन टाइप का ख्याल जरूर रखें ताकि आप सही तरीके से स्किन केयर कर पाएं और आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान न पहुंचे।
ज्यादा से ज्यादा पानी पिए
आपको सर्दियों में भी स्किन के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता होती है। सर्दियों में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए सर्दी में भी ज्यादा पानी का सेवन करें। पानी का अधिक सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है। सर्दी में कम पानी का सेवन आपकी बॉडी में डिहाइड्रेशन की समस्या को बढ़ा देगा जिससे स्किन ड्राई हो सकती है।
ग्लिसरीन और नींबूका करें इस्तेमाल
सर्दियों में आप स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए ग्लिसरीन और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए कुछ बूंद ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। रोज सुबह चेहरा साफ करने के बाद और रात में सोने से पहले इसे लगा सकती हैं। यह त्वचा को शुष्क हवा के दुष्प्रभाव से बचाता है और उसकी कुदरती नमी बनाए रखता है।