कूल्हों का कालापन लगा सकता हैं आपके शारीरिक सौंदर्य पर प्रश्न चिह्न, इन तरीकों से बनाए इन्हें सुंदर

By: Ankur Wed, 05 Oct 2022 6:05:10

कूल्हों का कालापन लगा सकता हैं आपके शारीरिक सौंदर्य पर प्रश्न चिह्न, इन तरीकों से बनाए इन्हें सुंदर

सुंदरता की बात की जाए तो इसका मतलब शरीर के हर हिस्से से होता हैं। चेहरे, हाथ और पैर की त्वचा की देखभाल करते-करते कई बार दूसरे अंगो की त्वचा को नजरअंदाज कर दिया जाता हैं। इन्हीं में से एक हैं हिप्स अर्थात कूल्हों की त्वचा जिसका कालापन कई बार आपको शर्मिंदा कर सकता हैं। खासतौर से जब आप बीच साइड पर हो और बिकिनी सूट पहनना पसंद करती हो। भले ही आप कपड़ों से इसे छिपाएं लेकिन कई बार ये आपके शारीरिक सौंदर्य पर प्रश्न चिह्न भी लगा सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कूल्हों का कालापन दूर करते हुए इन्हें सुंदर और सेक्सी बनाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks

चीनी, जैतून का तेल और एलोवेरा जेल

हिप्स के कालेपन के लिए यह एक्सफोलिएशन मास्क वास्तव में अच्छी तरह से काम करता है, क्योंकि यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा सकता है। यह मेलेनिन को हटाकर हल्का, चमकदार और गोरा बनाने में मदद करता है। इस्तेमाल के लिए एक बाउल में चीनी, जैतून का तेल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। तीनों सामग्रियां जब अच्छी तरह मिक्स हो जाएं तब इस मास्क को हिप्स पर लगाएं। 20-25 मिनट के लिए इस मास्क को हिप्स में लगाए रखें। 25 मिनट बाद मास्क को हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से धो लें। ऐसा करने से मृत त्वचा निकल जाएगी और कालापन दूर होने लगेगा। इस घरेलू उपाय को हर तीसरे दिन लगाएं, आपको बहुत जल्द ही इसका फायदा नजर आने लगेगा।

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks

नारियल का तेल और सफेद नमक

इसे बनाना और आजमाना दोनों आसान हैं। नारियल के तेल में नमक मिक्स करें और स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब को हिप्स पर लगाएं और हलके हाथों से त्वचा को रंगड़ें। केवल 2 मिनट के लिए ही आपको स्क्रब करना है। बाद में साफ पानी से त्वचा को साफ कर लें।

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks

नींबू के छिलके

इस नुस्खे का प्रयोग करने से आपको एक हफ्ते के अन्दर आपके कूल्हों की त्वचा के रंग में काफी परिवर्तन दिखेगा। इस्तेमाल के लिए आधे नींबू को निचोडें तथा इसका छिलका निकाल लें। इस छिलके को सीधे ही कूल्हों की काली हो गयी त्वचा पर अच्छे से रगडें। 5 मिनट तक इसे अच्छे से रगड़ते रहें और इसे अगले 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस भाग को ठन्डे पानी से धो लें।

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks


पपीता और दलिया

इस स्क्रब से महिलाओँ के हिप्स क्लीन और सॉफ्ट होते है। आप सबसे पहले दलिया को अच्छा पीस ले जब वो बिलकुल बारीक हो जाये तब उसी मिक्सी में ज्यादा पका हुआ पपीता, नारियल का तेल और थोड़ा शहद मिला कर मिक्सी चालू कर दे। बस कुछ देर में जो मिश्रण तैयार होगा उसको अपने बट में अच्छे से धीरे धीरे स्क्रब कर मालिश करें।

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks

चावल का आटा और दूध

चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए एक आदर्श सामग्री है। वहीं दूध डार्क स्किन को हटाने और अशुद्धियों को दूर करने का एक अच्छा उपाय है। इस्तेमाल के लिए एक बाउल में चावल के आटे के साथ दूध डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने हिप्स पर गोलाकार गति में रगड़ें। 5 मिनट के बाद इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें। अधिकतम लाभ पाने के लिए मिश्रण को सप्ताह में कम से कम 4 दिन लगाएं। यह नुस्खा मृत त्वचा कोशिकाओं और संचित अशुद्धियों को दूर करके हिप्स के कालेपन को दूर करने में मदद करेगा।

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks

बेसन, हल्दी और सरसों का तेल

यह नुस्खा भी कूल्हे के कालेपन को दूर करने में कारगर साबित होगा। बेसन, हल्दी, सरसों का तेल और दूध को एक बाउल में मिक्स कर लें। इस मिश्रण को नहाते वक्त हिप्स पर लगाएं और आहिस्ता-आहिस्ता हाथों से उस स्थान को रगड़ें। अब आप 5 मिनट बाद साफ पानी से स्नान कर लें। ऐसा नियमित करने पर आपको बेहतर रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

tips to get rid of black butt,beauty tips,beauty hacks

शहद और शक्कर

अपने हिप्स को सुन्दर दिखाने के लिए आप इस स्क्रब का उपयोग करें इसको तैयार करने के लिए आपको नीबू का रस एक चम्मच, दो चम्मच शहद, एक चम्मच शक्कर,और आधा चम्मच नारियल का तेल का मिश्रण बनाना होगा और इसे धीरे धीरे अपने हिप्स की मालिश करनी होगी। इस मिश्रण की मालिश महिलाएं एक सप्ताह में हर एक दिन के अंतर से करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com