क्लिंजर का काम करेगी ये घरेलू चीजें, अच्छे से होगी चेहरे की सफाई

By: Neha Mon, 02 Jan 2023 2:03:35

क्लिंजर का काम करेगी ये घरेलू चीजें, अच्छे से होगी चेहरे की सफाई

मेकअप आज के समय में हर महिला के दैनिक जीवन की जरूरत बन चुका हैं। आम दिनचर्या हो या कोई पार्टी, आकर्षक लुक पाने के लिए महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। मेकअप का सबसे जरूर हिस्सा हैं मेकअप से पहले स्किन की सफाई करने का। इसके लिए आजकल बाजार में कई स्किन क्लिंजिंग प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन प्राकृतिक चीजों की मदद ली जाए, तो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के स्किन की अच्छी से सफाई की जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्लिंजर का काम करती हैं और चेहरे की सफाई अच्छे से होती हैं। आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में...

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल

नारियल के तेल में नरिशिंग फैटी एसिड होता है जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। एक बाउल में 1 चम्मच कोकोनट ऑयल, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही डालें। अब इसे मिक्स करें ताकि यह पेस्ट में बदल जाए। नारियल के तेल से बने इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं। कुछ देर बाद सादे पानी से त्वचा को साफ करें। इसे लगाने से आपकी स्किन क्लीन हो जाएगी। जब भी आप फेस क्लीन करें, तब आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

दूध

अपने चेहरे को साफ करने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दूध लें और फिर कॉटन को डिप करें और इस कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर दूध लगाएं। फिर हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अच्छे से मसाज के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें। साफ और सॉफ्ट स्किन के लिए इसे रोजाना अप्लाई करें।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

शहद

चेहरे पर साबुन की जगह हमेशा ऑर्गेनिक शहद का प्रयोग करें। इसे एक चम्मच हाथ पर लें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें। 2 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। ये आपकी त्वचा से न केवल जमी हुई मैल, बल्कि प्राकृतिक तेलों को भी साफ कर सकते हैं। इसके प्रयोग से स्किन कोमल बनेगी और ड्राइनेस की समस्या दूर हो जाएगी।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

कॉफी

कॉफी से स्किन में मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती है। इसके लिए एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच पानी डालें। अब एक चम्मच से दोनों चीजों को मिक्स कर लें। आपको कॉफी का ज्यादा थिक पेस्ट नहीं बनाना है। इसलिए आप चाहें तो पानी की मात्रा कम या बड़ा भी सकती हैं। तैयार है आपका फेस क्लीनर। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। अब 1 मिनट के लिए हल्के हाथों से त्वचा को रब करें। पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें। अब अपना फेस अच्छे से क्लीन कर लें।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर को आप टोनर के रूप में प्रयोग करने के लिए दो चम्मच विनेगर एक कटोरी में लें और आधा कप पानी में मिलाएं। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में रखें और फ्रिज में स्टोर करें। आप इसे कांच के बोतल में भी रख सकते हैं। जब भी प्रयोग करना हो आप इसे चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन को इससे भिगाकर चेहरे पर वाइट करें। ये त्वचा को ड्राई होने से बचाता है और संवेदनशील त्वचा का ख्याल भी रखता है।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

आलू

आलू को चेहरे पर लगाने के लिए कद्दूकस की मदद से इसे घिस लें और फिर इसका रस निचौड़ लें। अब इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सूखने के बाद चेहरे को धोएं। आलू में विटामिन सी होता है ऐसे में ये स्किन पर डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइंस जैसी परेशानी को खत्म कर सकता है।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

टमाटर

टमाटर लगाने से त्वचा की डलनेस दूर हो जाती है। सबसे पहले टमाटर को धोकर दो टुकड़ों में काट लें। अब इस पर थोड़ी सी चीनी छिड़क लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के से रगड़ लें। ऐसा करीब 5 मिनट तक करते रहें और कुछ देर के लिए इसे सूखने दें। अब अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।

these household things will work as a clinger cleaning the face will be done properly,beauty tips,beauty hacks

दही

दही में क्लिंगिंद प्रॉपर्टी होती हैं यही वजह है कि स्किन पर इसे लगाने के बाद चेहरा चमक उठता है। वहीं चावल का इस्तेमाल कोरियन महिलाओं द्वारा खूब किया जाता है। आपको इसे लगाने के लिए करना ये है कि चावल को पीस कर पाउडर बना लें और फिर इसमें दही मिक्स करें। अच्छे से मिलाएं और फिर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 1 से 2 मिनट मसाज करें और फिर सूखने तक लगा रहने दें। फिर चेहरे को साफ करें और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com