ब्लैकहेड्स घटा रहे आपकी सुंदरता, निजात पाने के लिए बेहद असरदार हैं ये घरेलू उपाय

By: Neha_H Wed, 14 Dec 2022 6:34:18

ब्लैकहेड्स घटा रहे आपकी सुंदरता, निजात पाने के लिए बेहद असरदार हैं ये घरेलू उपाय

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन हम सभी की चाहत होती है। स्किन पर निखार आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपमें आत्मविश्वास भी भर देता है। ऐसी परफेक्ट ग्लोइंग स्किन के लिए थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है। यह मेहनत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका स्किन टाइप क्या है? ऑयली स्किन वालों के लिए परेशानी थोड़ी अधिक रहती है ब्लैकहेड्स की परेशानी से क्या तो पुरुष और क्या महिला, सभी परेशान हैं। इसिलिए हम आपको ऐसे घरलू उपाय बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग स्किन पा सकते है।
इसके लिए आपको बस आपकी किचन तक जाना है और मास्क तैयार करना है।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

दही और बेसन

दही और बेसन हर घर में होता है। इनसे भी आप मास्क बना सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन, एक चम्मन दही और 1 चम्मच शहद ले लीजिए। इन्हें मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। धोते समय इसे स्क्रब की तरह रगड़ते रहें। इसका फायदा आपको दिखेगा ही। दरअसल बेसन स्किन को अच्छे से एक्स्फोलिएट करता है और स्किन की गंदगी को निकाल देता है। इससे स्किन के पोर्स भी खुल जाते हैं।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

एग व्हाइट

एग व्हाइट स्टिकी होता है इसलिए ये नेचुरल पील ऑफ मास्क का काम करता है। इसके एग व्हाइट को फेंट लें और ब्लैकहेड्स पर लगा लें। अब इसे टिशू पेपर से ढक लें। जब ये सूख जाए तो इसे निकाल दें और चेहरा धो लें।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

शहद

ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे के तौर पर शहद का उपयोग किया जा सकता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने को कम करने में मदद कर सकते हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि ब्लैकहेड्स, एक्ने का एक प्रकार होता है, इसलिए इसका उपयोग ब्लैकहेड्स के घरेलू उपाय के रूप में किया जा सकता है।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

ग्रीन टी

जैसा कि ब्लैकहेड्स के कारण में हम बता चुके हैं कि त्वचा में अधिक सीबम का उत्पादन इसका मुख्य कारण होता है। ऐसे में ग्रीन टी का उपयोग ब्लैक हेड्स का समाधान करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स सीबम के उत्पादन कम करके रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकते हैं। इससे एक्ने को कम करने में मदद मिल सकती है।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

मुल्तानी मिट्टी

त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। इसका उपयोग ब्लैक हेड्स निकालने के उपाय के रूप में भी किया जा सकता है। खासतौर से तैलीय त्वचा पर यह प्रभावी रूप से काम कर सकता है। यह त्वचा से अतिरिए क्त तेल को निकालकर बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकता है, जिससे ब्लैकहेड्स का समाधान करने में मदद मिल सकती है।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

ओट्स

ओट्स अब लगभग हर घर में होते हैं। सबको फिट होने की जिद है और इस जिद में ओट्स काफी मदद करते हैं। लेकिन इनसे ब्लैकहेड्स भी आसानी से निकाले जा सकते हैं। ये क्योंकि खुरदुरा होता है इसलिए इससे स्किन एक्सफोलिएट भी अच्छे से हो जाती है। आपको ओट्स को ब्लेंड करना है। अब इसमें शहद मिला लीजिए। इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर सूखने तक चेहरे पर लगाएं। फिर इसे रगड़कर निकाल दें।

these home remedies are very effective to get rid of blackheads,beauty tips,beauty hacks,beauty hacks in hindi,beauty tips in hindi,beauty news in hindi

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल एजेंट की तरह काम करता है, जो इन्फ्लामेट्री और नॉन-इन्फ्लामेट्री मुंहासों से आराम पाने में मदद कर सकता है। इन गुणों के कारण टी ट्री ऑयल का उपयोग करने से ब्लैकहेड्स का समाधान करने में मदद मिल सकती है ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com