ब्लैकहेड्स घटा रहे आपकी सुंदरता, निजात पाने के लिए बेहद असरदार हैं ये घरेलू उपाय
By: Neha_H Wed, 14 Dec 2022 6:34:18
ग्लोइंग और हेल्दी स्किन हम सभी की चाहत होती है। स्किन पर निखार आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपमें आत्मविश्वास भी भर देता है। ऐसी परफेक्ट ग्लोइंग स्किन के लिए थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है। यह मेहनत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका स्किन टाइप क्या है? ऑयली स्किन वालों के लिए परेशानी थोड़ी अधिक रहती है ब्लैकहेड्स की परेशानी से क्या तो पुरुष और क्या महिला, सभी परेशान हैं। इसिलिए हम आपको ऐसे घरलू उपाय बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग स्किन पा सकते है।
इसके लिए आपको बस आपकी किचन तक जाना है और मास्क तैयार करना है।
दही और बेसन
दही और बेसन हर घर में होता है। इनसे भी आप मास्क बना सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन, एक चम्मन दही और 1 चम्मच शहद ले लीजिए। इन्हें मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। धोते समय इसे स्क्रब की तरह रगड़ते रहें। इसका फायदा आपको दिखेगा ही। दरअसल बेसन स्किन को अच्छे से एक्स्फोलिएट करता है और स्किन की गंदगी को निकाल देता है। इससे स्किन के पोर्स भी खुल जाते हैं।
एग व्हाइट
एग व्हाइट स्टिकी होता है इसलिए ये नेचुरल पील ऑफ मास्क का काम करता है। इसके एग व्हाइट को फेंट लें और ब्लैकहेड्स पर लगा लें। अब इसे टिशू पेपर से ढक लें। जब ये सूख जाए तो इसे निकाल दें और चेहरा धो लें।
शहद
ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे के तौर पर शहद का उपयोग किया जा सकता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने को कम करने में मदद कर सकते हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि ब्लैकहेड्स, एक्ने का एक प्रकार होता है, इसलिए इसका उपयोग ब्लैकहेड्स के घरेलू उपाय के रूप में किया जा सकता है।
ग्रीन टी
जैसा कि ब्लैकहेड्स के कारण में हम बता चुके हैं कि त्वचा में अधिक सीबम का उत्पादन इसका मुख्य कारण होता है। ऐसे में ग्रीन टी का उपयोग ब्लैक हेड्स का समाधान करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स सीबम के उत्पादन कम करके रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकते हैं। इससे एक्ने को कम करने में मदद मिल सकती है।
मुल्तानी मिट्टी
त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। इसका उपयोग ब्लैक हेड्स निकालने के उपाय के रूप में भी किया जा सकता है। खासतौर से तैलीय त्वचा पर यह प्रभावी रूप से काम कर सकता है। यह त्वचा से अतिरिए क्त तेल को निकालकर बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकता है, जिससे ब्लैकहेड्स का समाधान करने में मदद मिल सकती है।
ओट्स
ओट्स अब लगभग हर घर में होते हैं। सबको फिट होने की जिद है और इस जिद में ओट्स काफी मदद करते हैं। लेकिन इनसे ब्लैकहेड्स भी आसानी से निकाले जा सकते हैं। ये क्योंकि खुरदुरा होता है इसलिए इससे स्किन एक्सफोलिएट भी अच्छे से हो जाती है। आपको ओट्स को ब्लेंड करना है। अब इसमें शहद मिला लीजिए। इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर सूखने तक चेहरे पर लगाएं। फिर इसे रगड़कर निकाल दें।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल एजेंट की तरह काम करता है, जो इन्फ्लामेट्री और नॉन-इन्फ्लामेट्री मुंहासों से आराम पाने में मदद कर सकता है। इन गुणों के कारण टी ट्री ऑयल का उपयोग करने से ब्लैकहेड्स का समाधान करने में मदद मिल सकती है ।